Israel Attack: इजराइल ने गाजा पर हमला कर हमास के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया. इजराइल ने शनिवार को गाजा में हमास के एक शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया.
Israel Attack: इजराइल ने गाजा पर हमला कर हमास के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया. इजराइल ने शनिवार को दावा किया कि उसने गाजा में हमास के एक शीर्ष कमांडर को ढेर कर दिया. बताया जाता है कि मारे गए टॉप कमांडर का नाम राएद साद है. यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब क्षेत्र के दक्षिण में हुए एक धमाके में इजराइली सेना के दो जवान घायल हो गए. एक बयान में हमास ने कहा कि गाजा शहर के बाहर एक नागरिक वाहन पर हमला किया गया था, जो 10 अक्टूबर को लागू हुए सीजफायर का उल्लंघन था. शीर्ष कमांडर राएद को सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमलों के प्रमुख योजनाकारों में से एक माना जाता है. इजराइली मीडिया ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. इजराइल और हमास दोनों एक-दूसरे पर संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाते रहे हैं. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, संघर्ष विराम लागू होने के बाद से अब तक इजराइली हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 386 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. हालांकि इजराइल ने हालिया हमले को उसके सैनिकों पर हुए आतंकी हमलों का जवाब बताया.

हमास की हथियार निर्माण इकाई का प्रमुख था राएद
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार हमले में 4 लोग मारे गए और 25 लोग घायल हुए. हालांकि, हमास या चिकित्सा कर्मियों की ओर से राएद की मौत की तत्काल पुष्टि नहीं की गई है. इस्राइली सेना ने केवल इतना कहा कि उसने गाजा सिटी में एक वरिष्ठ हमास कमांडर को निशाना बनाया था, लेकिन नाम नहीं बताया. राएद की मौत की पुष्टि होती है तो अक्तूबर में लागू हुए संघर्ष विराम के बाद यह हमास के किसी वरिष्ठ नेता का सबसे बड़ा निशाना होगा. इस्राइली रक्षा अधिकारी ने राएद को हमास की हथियार निर्माण इकाई का प्रमुख बताया है, जबकि हमास के सूत्रों ने उसे समूह की सशस्त्र इकाई में इज्जेदीन अल-हद्दाद के बाद दूसरे-इन-कमांड के रूप में बताया था. यह हमला उस समय हुआ है, जब अक्तूबर में हुए संघर्ष विराम के बावजूद गाजा में हिंसा पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इस संघर्ष विराम के बाद से इजरायली बलों के हमलों में 386 फलस्तीनी मारे गए हैं.
लाखों लोग टेंटों में रहने को मजबूर
उधर, गाजा पट्टी में पिछले 72 घंटों के दौरान भीषण बारिश और कड़ाके की ठंड ने हालात और बदतर कर दिए हैं. गाजा शहर में खराब मौसम के कारण अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है. गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लगातार जारी युद्ध के चलते गाजा का बड़ा हिस्सा पहले ही खंडहर में तब्दील हो चुका है. मालूम हो कि गाजा शहर में दो वर्षों से लाखों लोग टेंटों में रहने को विवश हैं. ऐसे में भारी बारिश ने उनकी मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं. राहत संगठन ऑक्सफैम के अनुसार, व्यापक जलभराव के कारण हजारों टेंट पानी में डूब गए हैं. हालात इतने खराब हैं कि लोगों को कीचड़, सीवेज और मलबे के बीच से गुजरकर किसी तरह जान बचानी पड़ रही है. स्थानीय निवासियों ने हालात को बेहद दर्दनाक बताया. उम मुस्तफा नाम की महिला ने कहा कि बारिश में उनके गद्दे, कंबल, कपड़े और खाने का सारा सामान खराब हो गया. उन्होंने बताया कि उनके पास बचा आटा और चावल भी पानी में भीगकर बेकार हो गए, जिससे रात में बारिश के बीच अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ेंः सीरिया में आतंकी हमले में 3 अमेरिकी जवानों की मौत, ट्रंप ने कहा- ISI को बख्शेंगे नहीं
