Universal Saree Colour: साड़ी का सही रंग न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि आपके कॉन्फिडेंस को भी डबल कर देता है. यही वजह है कि आज आपके लिए 6 यूनिवर्सल साड़ी कलर लेकर आए हैं, जो हर स्किन टोन के लिए सेफ और स्टाइलिश ऑप्शन हैं.
14 December, 2025
Universal Saree Colour: साड़ी सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि भारतीय महिलाओं की खूबसूरती और कॉन्फिडेंस का सबसे खूबसूरत एक्सप्रेशन है. हालांकि, अक्सर सवाल यही होता है कि कौन से रंग की साड़ी हमारे स्किन टोन पर सबसे ज्यादा जंचेगी? अच्छी बात ये है कि कुछ रंग ऐसे होते हैं जो, हर स्किन टोन पर शानदार लगते हैं. अगर आप भी साड़ी खरीदते टाइम कलर को लेकर कन्फ्यूज़ हो जाती हैं, तो ये कलर ऑप्शन्स आपके लिए ही हैं.

रॉयल रेड
एवरग्रीन रेड कलर इंडियन फैशन का सबसे क्लासिक और पावरफुल शेड माना जाता है. ये हर स्किन टोन को ब्राइट और ग्लोइंग लुक देता है. शादी, फेस्टिव या खास मौकों के लिए रॉयल रेड साड़ी हमेशा हिट रहती है. सिंपल मेकअप और बोल्ड लिप्स इस साड़ी लुक को और स्टनिंग बना देते हैं.
यह भी पढ़ेंः Winter Wedding में करना है ग्लो? तो पहने पार्टी-वियर Velvet Suit, हर उम्र की लड़कियों को मिलेगा रॉयल लुक

नेवी ब्लू
नेवी ब्लू ऐसा कलर है जो चेहरे पर अलग ही शाइन लेकर आता है. ये रंग गोरी और सांवली, दोनों स्किन टोन पर शानदार लगता है. ऑफिस पार्टी, फैमिली फंक्शन या डिनर इवेंट के लिए नेवी ब्लू साड़ी बहुत ही एलिगेंट लुक देती है.

एमराल्ड ग्रीन
फ्रेश और रिच लुक के लिए एमराल्ड ग्रीन कलर की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है. ये कलर हर स्किन टोन पर क्लासी लगती है. ये रंग न ज्यादा लाउड लगता है और न ही फीका. वेडिंग सीजन में सिल्क या साटन फैब्रिक की एमराल्ड ग्रीन साड़ी गोल्डन एक्सेसरीज़ के साथ परफेक्ट लगती है.

मस्टर्ड येलो
मस्टर्ड येलो एक ऐसा शेड है जो चेहरे पर वॉर्मथ और ग्लो, दोनों लाता है. ये रंग भी हर तरह की स्किन टोन पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है. डे फंक्शन, हल्दी या पूजा के लिए मस्टर्ड साड़ी सिंपल ब्लाउज और मिनिमल मेकअप के साथ परफेक्ट लगती है.

सॉफ्ट पिंक
ब्लश पिंक या रोज़ पिंक जैसे सॉफ्ट शेड्स हर स्किन टोन पर सॉफ्ट और ग्रेसफुल दिखते हैं. इस तरह के पेस्टल शेड्स वैसे भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन के लिए सॉफ्ट पिंक साड़ी बहुत स्टाइलिश लगती है. आप इसे पर्ल जूलरी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं.

ब्लैक
रेड की तरह ब्लैक भी एवरग्रीन रंग है जो हर महिला को कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस लुक देता है, फिर चाहे स्किन टोन कोई भी हो. ब्लैक साड़ी को शिमरी बॉर्डर, स्टेटमेंट ब्लाउज और बोल्ड आई मेकअप के साथ स्टाइल करें और सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लें.
यह भी पढ़ेंः Wedding Season में पहने Ananya Panday जैसी बनारसी साड़ी, ट्रेडिशन और ग्लैमर का मिलेगा परफेक्ट फ्यूज़न
