Trump and Xi To Discuss TikTok Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत करने वाले हैं. इसका उद्देश्य सोशल मीडिया एप टिकटॉक को अमेरिका में संचालित करना है.
Trump and Xi To Discuss TikTok Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ब्रिटेन के दौरे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत की बात कही है. इसका उद्देश्य सोशल मीडिया एप टिकटॉक को अमेरिका में संचालित करना है. इस विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों इस एप को लेकर होने वाले समझौते के बेहद करीब हैं. ट्रंप ने बताया कि टिकटॉक में बड़ा मूल्य है और इसने उनके चुनाव अभियान में युवाओं के बीच सफलता दिलाई थी. इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि यह एप बहुत मूल्य है और मैं इस मूल्य को छोड़ना नहीं चाहता, क्योंकि मुझे टिकटॉक पसंद है.
टैरिफ लगाने के बाद से दूसरी बार होगी बातचीत
यहां पर बता दें कि ट्रंप ने चीन पर भारी टैरिफ लगाया है जिसके बाद से शी जिनपिंग के साथ यह उनकी दूसरी बातचीत होगी. लेकिन ट्रंप ने बीजिंग के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत करने की इच्छा जताई है, खासकर उस सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म के लिए जिस पर अमेरिकी प्रतिबंध लगा हुआ है.
टिकटॉक को लेकर यह बोले ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के पास टिकटॉक के ऑपरेशन पर एक रणनीतिक फायदा है. टिकटॉक का बहुत मूल्य है और यह मूल्य अमेरिका के हाथ में है क्योंकि हमें इसे मंजूरी देनी होती है. उन्होंने आगे कहा कि खास तौर पर मेरे पास इसे मंजूरी देने का अधिकार है. ट्रंप ने कहा कि इस डील में शामिल निवेशक दुनिया के सबसे बड़े और अमीर निवेशकों में से हैं और वे अच्छा काम करेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी बताया कि इस डील से अमेरिका को आर्थिक लाभ भी होगा.
यह भी पढ़ें: Trump : ट्रंप ने अपने दोस्त PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी की टिप्पणी
ट्रंप ने दी चेतावनी
इसके साथ ही राष्ट्रपति ने युवा वोटरों के बीच टिकटॉक की लोकप्रियता पर ध्यान देते हुए चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि अगर इसे बंद किया गया तो बहुत से युवा नाराज होंगे. मैं टिकटॉक का इस्तेमाल बिलकुल ईमानदारी से करता हूं, रोज छोटे-छोटे बयान देता हूं. टिकटॉक का मालिकाना हक पूरी तरह से अमेरिकी निवेशकों के पास होगा, जो “अच्छे, ईमानदार, अमीर लोग और कंपनियां होंगी जो अमेरिका से प्यार करती हैं.
चीन के साथ अच्छे रिश्ते हैं
ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि चीन के साथ उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर यूरोपीय देश चीन पर ज्यादा टैरिफ लगा दें, तो यूक्रेन में रूस का युद्ध खत्म हो सकता है. ट्रंप ने यह नहीं बताया कि क्या वह मास्को से तेल खरीदने के कारण बीजिंग पर टैरिफ बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जैसा कि उन्होंने भारत के साथ किया है.
यह भी पढ़ें: क्या है ANTIFA जिसे ट्रंप ने घोषित किया आतंकवादी संगठन, करीबी चार्ली किर्क की हत्या के बाद फैसला
