IND vs PAK Hand-shake Row: हैंडशेक को लेकर भारत और पाक के बीच में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच पाकिस्तान ने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर आईसीसी से शिकायत की.
IND vs PAK Hand-shake Row: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को दुबई में बड़ा ड्रामा देखने को मिला, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने होटल से मैदान पर जाने से साफ इंकार कर दिया. इस बीच पाकिस्तान और UAE के बीच होने वाला मुकाबला समय से करीब एक घंटे की देरी से शुरू हुआ. दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (ICC) ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जवाब दिया. ICC ने कहा कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया.
कहां से शुरू हुआ भारत-पाक विवाद
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया. टॉस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कैप्टन सलमान अली आगा से हैंडशेक नहीं किया. साथ ही टीम ने शीट का भी आदान प्रदान किया. इसके बाद सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला यह था कि मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के किसी भी खिलाड़ी ने पाकिस्तानी प्लेयर से हाथ नहीं मिलाया. टीम इंडिया की तरफ से यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया. इसके बाद पाकिस्तान ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर आरोप लगाया कि उन्होंने सलमान अली आगा को हैंडशेक से बचने के लिए बोला था. साथ ही दोनों टीमों के कप्तान को टीम सीट न देने का निर्देश भी दिया था.
मैदान पर जाने से पाक ने इंकार
UAE के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने जब ग्रोसवेनर होटल से इंकार किया तो मामला काफी बिगड़ गया. इसके बाद आईसीसी ने पाक की दूसरी शिकायत भी खारिज कर दी, जिसके बाद डेडलॉक की स्थिति पैदा हो गई. यही वजह है कि दोनों टीमों के बीच मैच 8 की जगह 9 बजे शुरू हुआ. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट उस दौरान मैदान में मौजूद थे, लेकिन फिर उन्हें सुरक्षा घेरे में आईसीसी मुख्यालय लाया गया.
छह बिंदुओं में दिया जवाब
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आईसीसी ने पीसीबी को लिखित में छह बिंदुओं में जवाब दिया. पत्र में आईसीसी ने लिखा कि बोर्ड की जांच पीसीबी की शिकायत के आधार पर की गई है. हमने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है, लेकिन इनके साथ कोई दस्तावेजी सबूत या किसी खिलाड़ी के बयान को नहीं लगाया है. आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बयान देने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके अलावा क्रिकेट संघ ने दूसरे बिंदू में लिखा कि मैच रेफरी के खिलाफ कार्रवाई का कोई सबूत नहीं मिलता है. साथ ही तीसरे बिंदू में लिखा कि मैच रेफरी का डिसिजन एशिया क्रिकेट कप वेन्यू मैनेजर के स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप था.
इसके साथ ही आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि हैंडशेक का फैसला मैच रेफरी के इशारे पर नहीं लिया गया है. बल्कि टूर्नामेंट आयोजकों और टीम मैनेजर्स की तरफ से लिया गया था. आईसीसी ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत हैंडशेक को लेकर है तो वह टूर्नामेंट आयोजकों से जाकर करें.
यह भी पढ़ें- T20 इंटरनेशनल में इन 5 खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, एक बार लिस्ट पर डालें नजर
