Trump Ban Travel: अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रैवल बैन की लिस्ट में 20 नए देशों को शामिल किया है.
17 December, 2025
Trump Ban Travel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने 39 देशों पर पूर्ण और आंशिक ट्रैवल बैन लगा दिया है. ट्रंप प्रशासन ने ट्रैवल बैन की लिस्ट में 20 नए देशों को शामिल किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसमें अमेरिका को राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा खतरों से बचाने के लिए “स्पष्ट, लगातार और गंभीर कमियों” वाले देशों के नागरिकों पर प्रवेश प्रतिबंध लगाया गया है.
क्यों लगाया गया प्रतिबंध
अमेरिका ने कहा है कि यह ट्रैवल बैन जरूरी है क्योंकि कई विदेशी नागरिकों के पास पर्याप्त जानकारी नहीं है. इससे यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि वे अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं या नहीं. कई देशों की सरकारें जांच में सहयोग नहीं करती हैं, जिससे अमेरिका अपने इमिग्रेशन कानूनों और राष्ट्रीय सुरक्षा फैसलों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं कर पाता है. कई देशों में आतंकवाद, अपराध का स्तर ऊंचा है और सरकारी नियंत्रण कमजोर है, जिससे उन देशों से आने वाले व्यक्तियों की ठीक से जांच करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, अमेरिका ने साफ किया है कि ग्रीन कार्ड धारक, जिनके पास पहले से वीजा है, राजनयिक, एथलीट और कुछ खास मामलों में व्यक्तियों को छूट दी जाएगी, अगर उनका प्रवेश अमेरिकी राष्ट्रीय हित में माना जाता है.
15 देशों पर लगे आंशिक प्रतिबंध
इस नए फैसले के तहत, 15 और देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगाए गए हैं. इन देशों के लोगों को अमेरिका में प्रवेश के लिए कड़ी शर्तों या सीमित प्रवेश का सामना करना पड़ेगा. ये देश हैं- अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बेनिन, कोटे डी आइवर, डोमिनिका, गैबॉन, गैम्बिया, मलावी, मॉरिटानिया, नाइजीरिया, सेनेगल, तंजानिया, टोंगा, ज़ाम्बिया, और जिम्बाब्वे. इसके अलावा बुर्किना फासो, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया के नागरिकों पर अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
फिलिस्तीनी अथॉरिटी के दस्तावेज भी मान्य नहीं
फिलिस्तीनी अथॉरिटी द्वारा जारी यात्रा दस्तावेज रखने वाले व्यक्तियों को फिलहाल अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसका कारण यह बताया गया है कि वेस्ट बैंक और गाजा में कई आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं और हालिया संघर्ष ने वहां जांच प्रक्रिया को कमजोर कर दिया है. अमेरिका का कहना है कि इन क्षेत्रों से आने वाले व्यक्तियों की ठीक से जांच करना फिलहाल संभव नहीं है. बता दें, पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले में दो नेशनल गार्ड सैनिक गोलीबारी में मारे गए थे. यह हमला एक अफगान नागरिक ने किया था, जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने इन प्रतिबंधों को और कड़ा करने का फैसला लिया,
पहले से प्रतिबंधित हैं ये देश
पहले से आंशिक प्रतिबंधों वाले देशों में से, लाओस और सिएरा लियोन पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. बुरुंडी, क्यूबा, टोगो और वेनेजुएला पर आंशिक प्रतिबंध जारी हैं. पहले से ही पूरी तरह से यात्रा प्रतिबंध वाले 12 देश सूची में बने रहेंगे. इनमें अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का ‘द ग्रेट ऑनर निशान’, सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले विश्व नेता बने
