Home व्यापार Oil पर दिखा ट्रंप की सख्ती का असर, एशियाई बाजारों की भी मिली-जुली चाल; जानें मार्केट का पूरा हाल

Oil पर दिखा ट्रंप की सख्ती का असर, एशियाई बाजारों की भी मिली-जुली चाल; जानें मार्केट का पूरा हाल

by Preeti Pal
0 comment
Oil पर दिखा ट्रंप की सख्ती का असर, एशियाई बाजारों की भी मिली-जुली चाल; जानें मार्केट का पूरा हाल

Share Market Update: बुधवार की सुबह एशियाई शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए कुछ खास नहीं रही. कुछ शेयर्स ने बाज़ार को सहारा दिया तो, कुछ ने भारी नुकसान करवाया.

17 December, 2025

Share Market Update: एशियाई शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. कहीं टेक्नोलॉजी शेयरों की मजबूत खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया, तो कहीं इन्वेस्टर्स सतर्क नजर आए. इस बीच, इंटरनेशनल लेवल पर कच्चे तेल की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. इसकी वजह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वो आदेश रहा, जिसमें उन्होंने वेनेजुएला में बैन्ड ऑयल टैंकरों की आवाजाही पर नाकेबंदी करने को कहा है.

ट्रंप का फैसला

दरअसल, ट्रंप का ये फैसला अमेरिकी सेना के पिछले हफ्ते वेनेजुएला के तट के पास एक तेल टैंकर को जब्त करने के बाद लिया गया. ये कदम ऐसे टाइम पर उठाया गया है, जब अमेरिका उस देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ा रहा है. क्षेत्र में मिलिट्री एक्टिविटी के बढ़ने से ग्लोबल मार्केट में भी हलचल साफ देखी जा रही है. इसके अलावा जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर 49,237.58 पर बंद हुआ. निवेशक इस हफ्ते बैंक ऑफ जापान के ब्याज दरों पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर में मशीनरी ऑर्डर्स में 6.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जिससे फैक्ट्री गतिविधियों में सुस्ती के संकेत मिले.

यह भी पढ़ेंःलोन हुआ सस्ता! रेपो रेट 0.25% घटा, मंहगाई से भी मिली राहत, RBI ने देश को दिया न्यू ईयर गिफ्ट

चीन का हाल

हालांकि, इन सबके बीच चीन के बाजारों में हल्की बढ़त रही. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़कर 25,291.44 पर पहुंचा, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी करीब 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,831.43 पर रहा. साउथ कोरिया में कोस्पी इंडेक्स 0.7 फीसदी उछलकर 4,028.93 पर पहुंचा. यहां SK हाइनिक्स और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े टेक शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.2 फीसदी फिसलकर 8,581.00 पर बंद हुआ. उधर, अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को भी मिला-जुला कारोबार रहा. इन सबकी वजह से इन्वेस्टर्स को इन्टरेस्ट रेट और महंगाई को लेकर साफ सिग्नल नहीं मिल पाए हैं.

इन्वेस्टर्स की उम्मीद

अमेरिका में एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा, जबकि डाउ जोंस 0.6 फीसदी फिसला. हालांकि, नैस्डैक कंपोजिट में 0.2 फीसदी की हल्की बढ़त दर्ज की गई. कमजोर और मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बीच निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व 2026 में ब्याज दरों में कटौती का रास्ता अपनाएगा.

ऑयल मार्केट

ऑयल बाजार की बात करें तो ट्रंप के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में जोरदार उछाल आया. अमेरिकी बेंचमार्क क्रूड 73 सेंट बढ़कर 56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि ब्रेंट क्रूड 71 सेंट चढ़कर 59.63 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा. कहा जा सकता है कि एशियाई बाजारों में फिलहाल खरीदारी का माहौल ना के बराबर बना हुआ है. निवेशक अब अमेरिका की महंगाई रिपोर्ट और सेंटरल बैंकों के फैसलों पर नजर टिकाए हुए हैं, जो आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Gold-Silver की चमक पर लगा ब्रेक, रिकॉर्ड तेजी के बाद गिर गए दाम; जानें आगे की चाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?