Oscars 2026: नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन में जगह मिल चुकी है. ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर की फिल्म खास कैटेगरी में शामिल हुई है.
17 December, 2025
Oscars 2026: हर साल ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर भारत में भी हलचल रहती है. कोई ना कोई इंडियन फिल्म हर साल ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होती है. अब डायरेक्टर नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यानी अब ‘होमबाउंड’ दुनिया भर की 14 बेहतरीन फिल्मों के साथ ऑस्कर नॉमिनेशन की रेस में शामिल हो चुकी है.
कान्स में भी रहा जलवा
‘होमबाउंड’ की ये जर्नी काफी खास रही है. फिल्म का प्रीमियर इसी साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे जबरदस्त तरीके से पसंद किया गया था. अब कान्स से ऑस्कर तक का सफर तय करना फिल्म की पूरी टीम के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि, वो इस जर्नी को लेकर बहुत प्राउड और एक्साइटेड फील कर रहे हैं. उन्होंने ऑस्कर की ऑफिशियल लिस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए टीम ‘होमबाउंड’ को बधाई दी. इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर नीरज घायवान को इसका असली स्टार बताया है. करण जौहर के कहा कि, धर्मा प्रोडक्शंस के लिए ये फिल्म हमेशा खास रहेगी.

यह भी पढ़ेंःBlack Warrant बनी बेस्ट सीरीज, Jaideep Ahlawat ने मारी बाज़ी, देखें OTT Awards के विनर्स की लिस्ट
इन फिल्मों से होगा मुकाबला
ऑस्कर की इस शॉर्टलिस्ट में ‘होमबाउंड’ का मुकाबला अर्जेंटीना की ‘Belén’, ब्राजील की ‘The Secret Agent’, फ्रांस की ‘It Was Just an Accident’, जर्मनी की ‘Sound of Falling’, इराक की ‘The President’s Cake’ जैसी कई दमदार इंटरनेशनल फिल्मों से होगा. इसके अलावा जापान, जॉर्डन, नॉर्वे, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान और ट्यूनीशिया की फिल्में भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
बढ़िया परफॉर्मेंस
फिल्म ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. कहानी 2 दोस्तों की है, जो एक गांव में रहते हैं. दोनों समाज में सम्मान और पहचान पाने के लिए पुलिस की नौकरी का सपना देखते हैं. ये फिल्म दोस्ती, जाति, पहचान और संघर्ष जैसे सेंसिटिव मुद्दों को गहराई से छूती है. ‘होमबाउंड’ फिल्म जर्नलिस्ट बशरत पीर के न्यूयॉर्क टाइम्स में पब्लिश हुए आर्टिकल ‘Taking Amrit Home’ से इंस्पायर है. खास बात ये भी है कि हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसी इस प्रोजेक्ट से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हुए हैं.

अगले साल का ऑस्कर
अब सबकी नजरें 22 जनवरी, 2026 पर टिकी हैं, जब ऑस्कर के ऑफिशियल नॉमिनेशन अनाउंस किए जाएंगे. वहीं, 98वां अकादमी अवॉर्ड समारोह 15 मार्च, 2026 को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित होगा. वैसे, ‘होमबाउंड’ के ऑक्सर नॉमिनेशन ने साबित कर दिया है कि भारतीय कहानियां अब ग्लोबल लेवल पर मजबूती से अपनी जगह बना रही हैं.
यह भी पढ़ेंः OTT पर इस हफ्ते का महा धमाका! Thamma से Ek Deewane Ki Deewaniyat तक, जानें कहां और क्या देखें
