Trump On US Nuclear Submarines: रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते संघर्ष से लोग डरे हुए हैं. इस कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री पर हमला बोला है.
Trump On US Nuclear Submarines: रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते संघर्ष के चलते दुनियाभर के कई देश डर रहे हैं. लगातार दोनों देशों के बीच जुबानी जंग जारी है जो एक बार फिर से खतरनाक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के नजदीकी क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने रूसी नेता दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में उठाया है. सोशल मीडिया अकाउंट Truth Social पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने मैंने दो न्यूक्लियर सबमरीन को भेजने का आदेश दिया है.
पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने ट्रंप को दिया था अल्टीमेटम
रूस की पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव ने दो दिन पहले ट्रंप को सीधा चुनौती दे दी थी, जिसे लेकर ट्रंप का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया था. उन्होंने कहा कि हर अल्टीमेटम एक कदम है अमेरिका से युद्ध की ओर. रूस कोई इजरायल या ईरान नहीं है जो चुप बैठा रहेगा. ट्रंप को ‘स्लीपी जो’ (बाइडेन) जैसा नहीं बनना चाहिए.

यह भी पढ़ें: PM मोदी के भाषण से ट्रंप को क्यों मिर्ची लगी? भारत पर लगाया 25% टैरिफ, शेयर बाजार पर असर होगा?
ट्रंप का ये बयान इस समय में आया है जब उन्होंने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सिर्फ 10 दिन की मोहलत दी थी. पहले उन्होंने 50 दिन की डेडलाइन दी थी, लेकिन अब इसे घटाकर 10 दिन कर दिया है.
ट्रंप का मेदवेदेव को जवाब
इसे लेकर ट्रंप ने मेदवेदेव के बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिमित्री को अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए. वह अब भी अपने आप को राष्ट्रपति समझता है. वह खतरनाक जमीन पर चल रहा है. इसके साथ ही ट्रंप ने भारत पर भी निशाना साधा और कहा कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं और इसी वजह से अमेरिका ने उसके साथ व्यापार घटाया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि भारत और रूस मिलकर क्या करते हैं. वे अपनी डूबती हुई अर्थव्यवस्थाएं डुबोएं, मुझे परवाह नहीं.’
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने टैरिफ के नए आदेश पर किया साइन, 10 से 41% तक लगाया टैरिफ; इस दिन से लागू होगा नियम
