Home Top News गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस का एक कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

by Vikas Kumar
0 comment
Gurugram Murder

रवींद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पार्टनर कुछ लोगों के संपर्क में थी और हाल ही में उनके साथ बाहर गई थी. जब वह वापस लौटी तो दोनों के बीच इस मुद्दे पर बहस हुई और उसने कथित तौर पर तौलिए से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी.

Crime News: गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में हरियाणा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी. कॉन्स्टेबल को सोहना स्थित एक किराए के फ्लैट में अपनी लिव-इन पार्टनर, जो उसके साले की पत्नी भी थी, की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के रहने वाले आरोपी रवींद्र ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है.

पुलिस को दी ये जानकारी

रवींद्र ने पुलिस को बताया कि उसकी पार्टनर कुछ लोगों के संपर्क में थी और हाल ही में उनके साथ बाहर गई थी. जब वह वापस लौटी तो दोनों के बीच इस मुद्दे पर बहस हुई और उसने कथित तौर पर तौलिए से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. राजस्थान के झुंझुनू की मूल निवासी संगीता नाम की महिला एक सैन्यकर्मी की पत्नी थी, जिसके पति की दो साल पहले मृत्यु हो गई थी. पुलिस ने बताया कि तब से वह अपने रिश्तेदार रवींद्र के साथ सोहना स्थित एचसीबीएस स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रही थी. ये घटना 24 जुलाई की रात करीब 10:30 बजे हुई, जिसके बाद रवींद्र मध्य प्रदेश और फिर जयपुर भाग गया. पुलिस ने बताया कि उसे सोहना क्राइम यूनिट की एक टीम ने गुरुवार को पलवल रोड से गिरफ्तार किया.

संगीता के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

मिली जानकारी के मुताबिक, संगीता के भाई नरेंद्र ने रवींद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सिटी सोहना पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई. गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “रवींद्र और महिला रिश्तेदार थे. संगीता उसके साले की पत्नी थी और वे लगभग ढाई साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है.”

क्या है लिव इन रिलेशनशिप?

लिव-इन रिलेशनशिप वह व्यवस्था है जिसमें दो लोग बिना शादी किए एक साथ रहते हैं और अपने जीवन को साझा करते हैं. ये एक रोमांटिक रिश्ता होता है, जिसमें कपल एक घर में साथ रहते हैं, घरेलू जिम्मेदारियां बांटते हैं और भावनात्मक व शारीरिक रूप से एक-दूसरे के साथ जुड़े होते हैं. ये शादी से अलग है क्योंकि इसमें कोई कानूनी या सामाजिक बंधन अनिवार्य नहीं होता. भारत में इसे सामाजिक स्वीकृति मिलने में समय लग रहा है, लेकिन यह युवाओं में लोकप्रिय हो रहा है. लिव-इन रिश्ते में आपसी सहमति, विश्वास और सम्मान बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- फेक करेंसी से सावधान! देश के इस राज्य में 59.50 लाख के जाली नोट बरामद, मामले में 7 गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?