Home Top News ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G-20 समिट में शामिल होने से किया इनकार, बताई ये खास वजह

ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G-20 समिट में शामिल होने से किया इनकार, बताई ये खास वजह

by Sachin Kumar
0 comment

South Africa G-20 Summit : अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप दक्षिणी अफ्रीका में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में शामिल होने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं करने जाऊंगा.

South Africa G-20 Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं नहीं जा रहा हूं और दक्षिण अफ्रीका को जी-20 में नहीं होना चाहिए, क्योंकि वहां पर जो हुआ बहुत बुरा था. ट्रंप ने यह भी कहा कि मैंने उनसे मना कर दिया है कि वह दक्षिण अफ्रीका में अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहे हैं. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस संगठन में साउथ अफ्रीका की सदस्यता पर भी सवाल खड़ा कर दिया है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने 1 दिसंबर, 2024 को एक साल के लिए जी-20 की अध्यक्षता संभाली थी और 22-23 नवंबर तक जोहान्सबर्ग में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

ट्रंप ने सम्मेलन शामिल होने से किया मना

डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को फ्लोरिडा में अमेरिका बिजनेस फोरम मियामी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नहीं जा रहा हूं और दक्षिण अफ्रीका में जी-20 की बैठक है. अमेरिका 1 दिसंबर, 2025 को दक्षिण अफ्रीका से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा और 30 नवंबर, 2026 तक इस समूह की अध्यक्षता करेगा. ट्रंप ने पहले कहा था कि वह मियामी के पास अपने गोल्फ क्लब में जी-20 शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी करने की योजना बना रहे हैं. वहीं, भारत ने दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जी-20 अध्यक्षता की और सितंबर 2023 में नई दिल्ली में 18वें जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी की थी.

ये देश हैं जी-20 समूह में शामिल

वर्तमान समय में G20 में 19 देश शामिल हैं, जिनमें मुख्य रूप से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका के साथ-साथ यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ भी शामिल हैं. बता दें कि भारत जब जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा था उसी दौरान अफ्रीकी संघ को इस संगठन का स्थायी सदस्य बनाया गया था. ट्रंप का बस यही कहना है कि दक्षिणी अफ्रीका में जो रहा है उस पर एक नजर डालिए और दुनिया में क्या हो रहा है इस पर एक नजर डालिए, आपको कुछ चीजों में बदलाव होता हुआ दिखेगा.

यह भी पढ़ें- ‘सिखों का स्वागत, हिंदू तीर्थयात्री को रोका’, प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जा रहे श्रद्धालुओं को पाक ने लौटाया

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?