Home Top News आंसू बहे, तालियां बजीं और तिरंगा लहराया, 140 करोड़ भारतीयों ने कहा- शुभ स्वागतम शुभांशु

आंसू बहे, तालियां बजीं और तिरंगा लहराया, 140 करोड़ भारतीयों ने कहा- शुभ स्वागतम शुभांशु

by Vikas Kumar
0 comment
Shubhanshu Shukla

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की धरती पर सुरक्षित वापसी वाला पल बेहद भावुक करने वाला था. इस पल ने 140 करोड़ भारतीयों को गौरवान्वित भी किया है.

Shubhanshu Shukla Return to Earth: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के ‘ऐतिहासिक’ मिशन के बाद धरती पर सुरक्षित वापसी हो गई है. शुभांशु शुक्ला की धरती पर सुरक्षित वापसी वाला पल 140 करोड़ भारतवासियों को गौरवान्वित करने वाला था. देशभर में शुभांशु की सफल वापसी का जश्न मनाया जा रहा है. शुभांशु और एक्सिओम-4 मिशन के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री मंगलवार को ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान से कैमरों की ओर हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए बाहर निकले और अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद ताजी हवा में पहली सांस ली. ड्रैगन अंतरिक्ष यान भारतीय समयानुसार दोपहर 3:01 बजे साउथ कैलिफॉर्निया के सैन डिएगो तट पर उतरा. जैसे ही शुभांशु ने स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन से प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक उतरकर हजारों मील दूर कदम रखा, उनके गृहनगर लखनऊ में तालियों और जश्न का शोर सुनाई देने लगा.

तिरंगा लहराकर किया स्वागत

शुभांशु शुक्ला के पूर्व विद्यालय, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) के कानपुर रोड परिसर में, जब शुक्ला के परिवार के सदस्यों, छात्रों, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने तिरंगा लहराकर उनके उतरने का स्वागत किया तो उनकी आंखों से आंसू बह निकले. शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला, माता आशा देवी और बहन शुचि मिश्रा भावुक नजर आए. शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “वह अंतरिक्ष में जाकर वापस आ चुके हैं और हम सब बहुत खुश हैं क्योंकि देश के गगनयान कार्यक्रम के लिए इस मिशन का अपना महत्व है.” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभांशु के पिता से फोन पर बात करके उन्हें बधाई दी और कहा कि देश को उनके बेटे की उपलब्धियों पर गर्व है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभांशु शुक्ला की वापसी पर काफी खुशी जताई. राष्ट्रपति भवन की ओर से किए एक्स पोस्ट में लिखा गया, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यात्रा के बाद पृथ्वी पर हार्दिक स्वागत है. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम मिशन 4 के संचालन में उनकी भूमिका ने भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है. इस मिशन से जुड़े सभी लोगों को मेरी बधाई.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- निर्णायक क्षण

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इस ऐतिहासिक पल पर शुभांशु शुक्ला को हार्दिक बधाई दी. एक्स पर उन्होंने लिखा, “वास्तव में भारत की अंतरिक्ष यात्रा में एक निर्णायक क्षण! ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने ऐतिहासिक मिशन के बाद पृथ्वी पर उनकी विजयी वापसी पर हार्दिक बधाई. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुँचने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उनकी अटूट प्रतिबद्धता और पेशेवर उत्कृष्टता ने प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित किया है. भारत की अंतरिक्ष क्षमता निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है, और यह मिशन महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिकों की पीढ़ियों को सितारों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा.”

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने दी शुभांशु शुक्ला को हार्दिक बधाई तो योगी बोले- Welcome back to Earth

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?