S Jaishankar Meets Xi Jinping: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीजिंग में SCO बैठक के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकाम की है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मैसेज दिया.
S Jaishankar Meets Xi Jinping: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने SCO बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से मैसेज दिया. इसकी जानकारी खुद जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स पर दी है.
जयशंकर ने पोस्ट में दी जानकारी
विदेश मंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. इस दौरान उन्होंने लिखा कि आज सुबह बीजिंग में अपने साथी SCO विदेश मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात हुई. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन उन्हें पहुंचाया. राष्ट्रपति शी जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के हालिया विकास से अवगत कराया.
यह भी पढ़ें: हार के बाद भी जडेजा ने लॉर्ड्स ग्राउंड पर बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
भारत-चीन संबंधों पर हुई चर्चा
सूत्रों की मानें तो जयशंकर और शी जिनपिंग के बीच भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति, आपसी सहयोग और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि भारत नेतृत्व स्तर पर संवाद को बेहद महत्वपूर्ण मानते है और उसी दिशा में आगे बढ़ता रहता है.
क्यों अहम है यह मुलाकात?
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच पिछले कुछ वर्षों में सीमा विवाद और व्यापारिक तनाव के बावजूद बातचीत जारी रखने की कोशिश की जा रही है. बीजिंग में यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब SCO जैसे बहुपक्षीय मंच पर दोनों देशों के नेताओं के बीच संवाद को एक पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: धरती पर धमाकेदार वापसी को तैयार शुभांशु शुक्ला, पूरी हुई अनडॉकिंग की प्रक्रिया; गर्व से उठा भारत का सिर