Home Top News ब्रिटेन-फ्रांस ने मिलकर सीरिया में किया ISIS पर हमला! जमकर बरसाए बम; बताया ये कारण

ब्रिटेन-फ्रांस ने मिलकर सीरिया में किया ISIS पर हमला! जमकर बरसाए बम; बताया ये कारण

by Sachin Kumar
0 comment

Britain-France Airstrikes : ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि इस कार्रवाई ने यूके नेतृत्व और हमारे सहयोगी फ्रांस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने के संकल्प को दोहराया है.

Britain-France Airstrikes : ब्रिटेन और फ्रांस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में सीरिया में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के ठिकानों पर जमकर बमबारी की. इस दौरान उन्हें रॉयल एयर फ़ोर्स (RAF) के टाइफून FGR4s को एक वॉयेजर रीफ्यूलिंग टैंकरों का सपोर्ट मिला. शनिवार को खुफिया जानकारी मिलने के बाद ये हमले किए गए हैं. ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह ठिकाना सीरिया सीरिया के पलमीरा शहर के पास पहाड़ी इलाके में था. यहां पर ISIS विस्फोटक सामग्री और हथियार रखते थे. हमले के दौरान सबसे पहले सुरंगों को निशाना बनाया गया और स्ट्राइक करने के बाद लड़ाकू विमान सुरक्षित स्थानों पर लौट गए.

हिंसक विचारधाराओं के तोड़ने थे हौसले

ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हीली ने कहा कि इस कार्रवाई ने यूके नेतृत्व और हमारे सहयोगी फ्रांस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने के संकल्प को दोहराया है. साथ ही मध्य पूर्व में दाएश, उनकी खतरनाक और हिंसक विचारधाराओं को उभरने नहीं दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यह ऑपरेशन हमारे जीवन जीने के तरीके को खतरा पहुंचाने वाले खतरनाक आतंकियों को खत्म करने के एक तरीके को दिखाता है. इसके अलावा हमारी सेनाएं साल भर तैयार रहने के साथ ब्रिटेन की सुरक्षा को मजबूती से दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस ऑपरेशन में शामिल हमारी आर्म्ड फोर्सेज के सभी सदस्यों को उनके प्रोफेशनलिज्म और हिम्मत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

RAF रखेगी गश्त जारी

मंत्रालय ने यह भी कहा कि मार्च 2019 में बघूज फौकानी में सैन्य हार के बाद ISIS आतंकी आंदोलन के किसी भी संभावित फिर से उभरने को रोकने में मदद करने के लिए RAF विमानों ने सीरिया के ऊपर गश्त जारी रखी है. MoD ने कहा कि सावधानीपूर्वक इंटेलिजेंस एनालिसिस से पल्मायरा के प्राचीन स्थल से कुछ मील उत्तर में पहाड़ों में एक भूमिगत सुविधा का पता चला. इस स्थान पर दाएशा का कब्जा था और संभावना है कि वहां हथियार और विस्फोटक रखे जाते थे. सुविधा के आसपास का इलाका किसी भी नागरिक बस्ती से खाली है. इसमें कहा गया है कि हमारे विमानों ने सुविधा तक जाने वाली कई एक्सेस सुरंगों को निशाना बनाने के लिए पेववे IV गाइडेड बमों इस्तेमाल किया. शुरूआती संकेत हैं कि लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया. इस हमले से नागरिकों को किसी भी जोखिम का कोई संकेत नहीं है और हमारे सभी विमान सुरक्षित लौट आए.

यह भी पढ़ें- मादुरो को कैद करना ट्रंप को पड़ेगा भारी? सैन्य कार्रवाई से नाराज हुआ चीन; ड्रैगन ने की ये मांग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?