Home Top News सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी UAE और श्रीलंका के दौरे पर, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग पर बल

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी UAE और श्रीलंका के दौरे पर, दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग पर बल

0 comment
General Upendra Dwivedi

Army Chief: विश्व में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और श्रीलंका के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुए.

Army Chief: विश्व में बढ़ते तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और श्रीलंका के चार दिवसीय दौरे पर रवाना हुए. दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और मजबूत करना है. अपने दो देशों के दौरे के पहले चरण में जनरल द्विवेदी प्रभावशाली खाड़ी देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. वे UAE राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज सहित प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे. साथ ही अधिकारियों और सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे. सेना ने कहा कि इन मुलाकातों का उद्देश्य दोनों सशस्त्र बलों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, पेशेवर सैन्य आदान-प्रदान और रणनीतिक समझ को और मजबूत करना है. सेना ने कहा कि जनरल द्विवेदी का 5-6 जनवरी को खाड़ी देश का दौरा आपसी समझ को गहरा करने और साझा हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता करता है.

7 व 8 को रहेंगे श्रीलंका में

जनरल द्विवेदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा खाड़ी देश के राष्ट्रपति गार्ड के कमांडर मेजर जनरल अली सैफ हुमैद अलकाबी की भारत यात्रा के कुछ सप्ताह बाद हो रही है. सेना प्रमुख की यह यात्रा खाड़ी क्षेत्र में तेजी से हो रहे घटनाक्रमों के बीच हो रही है, जिसमें यमन की स्थिति को लेकर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के बीच बढ़ता तनाव भी शामिल है. दिसंबर 2020 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे की संयुक्त अरब अमीरात यात्रा के बाद भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सैन्य सहयोग को महत्वपूर्ण मजबूती मिली. यह भारतीय सेना के किसी प्रमुख की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी. संयुक्त अरब अमीरात से जनरल द्विवेदी 7 से 8 जनवरी तक दो दिवसीय यात्रा के लिए श्रीलंका जाएंगे. कोलंबो में वे रक्षा सचिव और श्रीलंका सेना के कमांडर सहित वरिष्ठ राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों से बातचीत करेंगे. सेना ने बताया कि चर्चा में प्रशिक्षण सहयोग, क्षमता निर्माण और क्षेत्रीय सुरक्षा सहित पारस्परिक हित के विषयों पर बात होगी.

रक्षा सहयोग पर होगी चर्चा

सेना प्रमुख रक्षा सेवा कमान एवं स्टाफ कॉलेज (डीएससीएससी) में श्रीलंकाई सैन्य अधिकारियों और बुट्टाला स्थित सेना युद्ध महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे. जनरल द्विवेदी कोलंबो में भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जुलाई 1987 से मार्च 1990 के बीच श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के प्रवास के दौरान भारत ने लगभग 1,200 सैनिक खो दिए थे. पिछले वर्ष अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वीप राष्ट्र की अपनी यात्रा के दौरान आईपीकेएफ के शहीद सैनिकों को स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सेना ने एक बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात और श्रीलंका की सेना प्रमुख की यात्रा हिंद महासागर क्षेत्र और पश्चिम एशिया में मित्र देशों के साथ रक्षा सहयोग को मजबूत करने, पारस्परिक विश्वास को बढ़ावा देने और अंतर-संचालनीयता को बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.

ये भी पढ़ेंः निकोलस मादुरो के अमेरिका पहुंचने पर ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- अब USA वेनेजुएला पर राज कर पाएगा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?