Home अंतरराष्ट्रीय पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक होगा मतदान

पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक होगा मतदान

करीब 13 करोड़ लोग करेंगे मतदान

by Farha Siddiqui
0 comment
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक होगा मतदान, करीब 13 करोड़ लोग करेंगे मतदान

08 February 2024

पाकिस्तान में आज आम चुनाव हो रहे हैं।  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। दावा किया जा रहा है कि पीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व पीएम नवाज शरीफ को सेना का समर्थन मिला हुआ है। पूर्व पीएम इमरान खान अभी भी जेल में हैं । अब ऐसे में शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी पीएमएल-एन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। पूर्व पीएम इमरान खान के जेल में होने का फायदा शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ सकती है।

नवाज के साथ बिलावल भी रेस में

चुनाव में 74 वर्षीय शरीफ की नजर रिकॉर्ड चौथी बार पीएम बनने पर होगी। इस मुकाबले में बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानि पीपीपी भी शामिल है। बिलावल भुट्टो-जरदारी को पार्टी की तरफ से पीएम पद का चेहरा घोषित किया गया है।

करीब 13 करोड़ लोग करेंगे मतदान, 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात

इस चुनाव में 12.85 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान कर रहे हैं।  पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के मुताबिक नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

आतंकी हमलों ने बढ़ाई टेंशन

आम चुनाव से 1 दिन पहले बुधवार को आतंकी हमले हुए हैं। बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए 2 बम धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?