Home Latest News & Updates क्या रूस-यूक्रेन युद्ध थमेगा? राष्ट्रपति जेलेंस्की करेंगे अमेरिकी दूत से बर्लिन में चर्चा; इस बात पर दिया जोर

क्या रूस-यूक्रेन युद्ध थमेगा? राष्ट्रपति जेलेंस्की करेंगे अमेरिकी दूत से बर्लिन में चर्चा; इस बात पर दिया जोर

by Sachin Kumar
0 comment
Zelenskyy US envoys meet Berlin discuss Ukraine peace deal

Russia-Ukraine War : यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी दूत बर्लिन पहुंचे हैं. यहां पर उम्मीद की जा रही है कि युद्ध को समाप्त करने के लिए किन्हीं मुद्दों पर सहमति हो सकती है.

Russia-Ukraine War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने रूसी हमलों के बीच चेतावनी दी है. रूस की तरफ से किए जा रहे हमलों के बीच में आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, बिजली और पानी जैसी बुनियादी चीजों के लिए वंचित हो रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी दूत रविवार को बर्लिन पहुंचे हैं और बताया जा रहा है कि युद्ध को समाप्त करने के लिए एक और दौर की शुरुआत हो चुकी है. साथ ही जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन, अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारी कई बैठकें करेंगे. इसके अलावा वह बर्लिन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दादा जेरेड कुशनर से भी पर्सनली एक मुलाकात करेंगे.

हमको मिलने पक्की गारंटी : जेलेंस्की

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को अमेरिका और यूरोपीय सहयोगियों से पक्की गारंटी मिलनी चाहिए कि जो नाटो सदस्यों को गारंटी दी जाती है. अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने यूक्रेन को सैन्य गठबंधन NATO में शामिल होने से रोक दिया था. उन्होंने कहा कि ये सुरक्षा गारंटी रूसी आक्रामकता की एक और लहर को रोकने का मौका है. हमारी तरफ से यही एक समझौता है. इसके अलावा जेलेंस्की ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी सुरक्षा गारंटी कानूनी तौर पर बाध्यकारी होनी चाहिए और उसे अमेरिकी कांग्रेस का भी समर्थन मिलना चाहिए. फिलहाल उन्हें स्टेटगार्ड में यूक्रेनी और अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के बीच हुई बैठक से कुछ अपडेट मिलने की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक उनको शांति योजना पर यूक्रेन के नए प्रस्ताव पर अमेरिका से कोई जवाब नहीं मिला है.

पुतिन ने मांगा डोनेट्स्क क्षेत्र

यूक्रेन और रूस के युद्ध को समाप्त करने के लिए वाशिंगटन कई महीनों से समाप्त करने की कोशिश कर रहा है, जबकि ट्रंप रूस के युद्ध को जल्द खत्म करने के लिए दबाव डाल रहे हैं और देरी होने की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं. समझौते को लेकर सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है यूक्रेन के पूर्वी डोनेत्स्क क्षेत्र पर नियंत्रण, जिस पर रूसी सेना का कब्जा है. वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि शांति के लिए मुख्य शर्तों में से एक यह हो कि यूक्रेन जल्द से जल्द यूक्रेन डोनेट्स्क क्षेत्र के उस हिस्से से अपनी सेना हटा अभी तक उसके कंट्रोल में है और इस मांग को जेलेंस्की ने सिरे से खारिज कर दिया है. जेलेंस्की ने आगे कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन के लिए डोनेट्स्क से पीछे हटने और वहां एक डीमिलिटराइज्ड फ्री इकोनॉमिक जोन बनाने का विचार दिया था, जिसे उन्होंने अव्यावहारिक बताकर खारिज कर दिया.

यह भी पढ़ें- Sydney में हुई जमकर गोलीबारी, 9 लोगों की मौत और एक शूटर मारा गया; इलाके में सुरक्षा बल तैनात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?