Sydney Terrorist Attack: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने इसे यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना बताया. जांच में सामने आया कि हमलावर पिता और बेटा थे.
15 December, 2024
Sydney Terrorist Attack: सोमवार को सिडनी के बोंडी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान बड़ा आतंकी हमला हुआ. दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोगों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने इसे यहूदी विरोधी आतंकवादी घटना बताया, जिसने देश के दिल पर हमला किया है. जांच में सामने आया कि हमलावर पिता और बेटा थे. न्यू साउथ वेल्स पुलिस कमिश्नर माल लैन्योन ने बताया कि 50 वर्षीय आंतकी पिता पुलिस की गोली से मारा गया. दूसरा हमलावर, उसका 24 वर्षीय बेटा, घायल हो गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था.
यह आतंकी हमला था- ऑस्ट्रेलियाई PM
न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने पत्रकारों को बताया कि मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल के बीच थी. सोमवार सुबह कम से कम 42 अन्य लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा था, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सोमवार को कहा, “हमने कल जो देखा, वह शुद्ध बुराई का काम था, यहूदी विरोधी भावना का काम था, हमारे तटों पर एक प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई स्थान, बोंडी बीच पर आतंकवाद का काम था, जो परिवारों को इकट्ठा करने वाले उत्सव में हुआ है, उससे यह हमेशा के लिए दागदार हो गया है.”
प्रत्यक्षदर्शी का बयान
आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की, एक वकील जो अपनी पत्नी और बेटियों के साथ हनुक्का समारोह में शामिल हो रहे थे, उनके सिर में गोली लगी. ओस्ट्रोव्स्की ने बताया कि वह दो हफ्ते पहले इज़राइल से ऑस्ट्रेलिया एक यहूदी एडवोकेसी ग्रुप के लिए काम करने आए थे. उन्होंने कहा “आज मैंने जो देखा वह पूरी तरह से बुराई थी, बस एक खून-खराबा. हर जगह लाशें बिखरी हुई थीं.”
पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा
इस हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति भी गरमा गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और कहा भारत आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस रखता है और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करता है. इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ की ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने जैसे फैसले यहूदी-विरोधी भावना को हवा देते हैं और वैश्विक यहूदी-विरोध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें- Sydney में हुई जमकर गोलीबारी, 9 लोगों की मौत और एक शूटर मारा गया; इलाके में सुरक्षा बल तैनात
