Sydney News : न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि 11 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है और घायल होने वाले में से दो पुलिस अधिकारी थे. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Sydney News : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से रविवार को बड़ी खबर सामने आई. यहां पर एक मशहूर बॉन्डी पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी और इस घटना में 9 लोगों को गोली लगने से मौत हो गई. इसी बीच पुलिस की गोली से एक बंदूकधारी भी मारा गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध की हालत काफी गंभीर है. इसके अलावा घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके को सील कर दिया गया है और इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग घायलों को CPR देते हुए दिख रहे हैं.
11 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने अपने एक बयान में बताया कि 11 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है और घायल होने वाले में से दो पुलिस अधिकारी थे. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि सामूहिक गोलीबारी का लक्ष्य क्या था. समुद्र के किनारे चानुका नाम बॉन्डी बीच पर एक कार्यक्रम के लिए सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए थे, जो हनुक्का यहूदी त्योहार का जश्न मना रहे थे. हालांकि, पुलिस ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि गोलीबारी करने वाले लोगों का लक्ष्य क्या था? दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि उनका ऑपरेशन जारी है और विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा आसपास स्थित कई संदिग्ध वस्तुओं की जांच की जा रही है.
इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया
ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित नाटकीय फुटेज में दिखाया गया है कि कोई व्यक्ति बंदूकधारियों में से एक से निपटता है और उसे निहत्था कर दिया. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट बजे कैंपबेल परेड में आपतकालीन सेवाओं को बुलाया गया. स्थानीय समाचार ने घायलों से बात की जिन्होंने भयावहता देखी थी. वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो उस इलाके में न जाए, जहां पर घटना हुई है. गोलीबारी होने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और लोग छिपने के लिए तेजी से भागते हुए नजर आए थे. दूसरी तरफ कई वीडियो सामने आए हैं जहां पर सुरक्षा बलों ने पूरा मोर्चा संभाल रखा है.
यह भी पढ़ें- UP BJP को मिला नया कप्तान: पंकज चौधरी के हाथों में पार्टी की कमान, गोरखपुर बना सत्ता का केंद्र
