Maharashtra Politics : शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे संभाजीनगर जिले के दौरे पर हैं. यहां पर BJP कार्यकर्ता विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए थे और शिवसेना (UBT) वर्कर के साथ भिड़ंत हो गई.
Maharashtra Politics : शिवसेना गुट के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर पर दौरे पर आए थे. इस दौरान BJP और शिवसेना कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई. पहले दोनों गुट के बीच नोंकझोक हुई और उसके बाद बहस हाथापाई में तब्दील हो गई, मामला यहां तक बढ़ गया कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. साथ ही इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया.
BJP के इशारे पर काम कर रही है पुलिस
शिवसेना (उद्धव गुट) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस BJP के इशारों पर काम कर रही है. आपको बताते चले कि मामला यह था कि आदित्य ठाकरे जिस होटल में रुके थे वहां पर BJP कार्यकर्ता प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हो गए. इस दौरान शिवसेना और BJP कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी शुरू हो गई और यह विवाद जल्द ही हाथापाई में बदल गया. इस पूरे मामले के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि BJP की तरफ से यह मेरा विरोध इसलिए किया गया क्योंकि हमने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल पूछे थे. हमने महिलाओं अधिकारों को लेकर सवाल उठाए थे और हम अंत तक लोगों के अधिकारों की बात करते रहेंगे.
‘BJP वालों की कोई औकात नहीं’
बता दें कि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे छत्रपति संभाजीनगर जिले के दौरे पर हैं और पैठन वैजापुर में किसानों संगठनों के साथ एक बैठक करने वाले हैं. अब इस हंगामे के बाद उनका यह दौरा काफी लाइमलाइट हो गया. वहीं, शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि BJP वालों की कोई औकात नहीं है हमारे सामने हंगामा करने की, ये गुंडे हैं. ये पैसे देकर लाए जाते हैं, हमें बदनाम करने के लिए और जब इन मुद्दे उठाए जाते हैं कि ये लोग सिर्फ विरोध करने के लिए ऐसे गुंडों को सड़क पर उतार देते हैं.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
