Janmashtami 2024: आज देश में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में हम आपके लिए भगवान कृष्ण पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
26 August, 2024
Janmashtami 2024: देश में आज जन्माष्टमी का त्योहार (Janmashtami Special 2024) मनाया जा रहा है. आज सुबह से बॉलीवुड स्टार भी फैन्स को बधाई दे रहे हैं. वहीं, हर मौके के लिए हिंदी सिनेमा में कई फिल्म बनी हैं और अब तक श्री कृष्ण पर भी कई बेहतरीन फिल्में आ चुकी हैं. ऐसे में आज कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हम भी आपके लिए भगवान कृष्ण पर बनी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन फिल्मों को आप अपने बच्चों के साथ जरूर देखें.

‘कृष्ण सुदामा’
फिल्म ‘कृष्ण सुदामा’ साल 1980 में रिलीज हुई थी जिसमें एक्टर विश्वजीत ने श्री कृष्ण भक्त सुदामा का किरदार निभाया था. इससे पहले इसी नाम से दो फिल्में बन चुकी थीं. पहली 1933 में और दूसरी 1976 में.

‘कृष्णा द बर्थ’
राजीव चिलाका के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘कृष्णा द बर्थ’ साल 2006 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे श्री कृष्ण का जन्म हुआ और उनके मामा कंस ने कितनी बार उन्हें मारने की कोशिश की. इस एनिमेटेड फिल्म को आप बच्चों के साथ एंजॉय करें.
‘कंस वध’
‘कंस वध’ फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई एक और एनिमेटेड मूवी है. इस फिल्म में भी श्री कृष्ण की लीलाओं को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.

‘भगवान श्री कृष्ण’
फिल्म ‘भगवान श्री कृष्ण’ साल 1985 में रिलीज हुई थी. इसमें आपको भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर कंस वध और महाभारत के युद्ध की कहानी दिखेगी. राजकुमार बोहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मनोहर देसाई, अजीत भल्ला और कुमुद बोले जैसे कलाकार अहम भूमिका में थे.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर लेटेस्ट अपडेट्स तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
