Kerala News : शशि थरूर के सीपीएम से बातचीत की अटकलों को लेकर LDF के संयोजक टीपी रामकृष्णन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनसे कोई बातचीत नहीं चल रही है.
Kerala News : कांग्रेस नेता शशि थरूर के लिए सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी कि वह लेफ्ट पार्टी को ज्वाइन कर लेंगे और वह उनसे बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच LDF के संयोजक टीपी रामकृष्णन ने रविवार को कांग्रेस नेता के CPI(M) शामिल होने को लेकर किसी भी बातचीत की खबरों से इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी व्यक्ति लेफ्ट के रुख का समर्थन करेगा, उसका हमारे दल में स्वागत है. रामकृष्णन ने कहा कि हमने थरूर से कोई बातचीत नहीं की है. अगर वह राजनीतिक रुख बदलते हैं तो हम उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं. LDF नेता ने कहा कि थरूर अभी कांग्रेस में हैं और वह पार्टी लाइन को फॉलो कर रहे हैं.
थरूर का किया जाएगा स्वागत
LDF के संयोजक ने कहा कि अगर वह कांग्रेस को छोड़ देते हैं तो उनके राजनीतिक रुख के बारे में चर्चा की जा सकती है. आगे उन्होंने कहा कि LDF का आधार बढ़ाने के लिए पार्टियों, समूहों और व्यक्तियों का स्वागत किया जाएगा. लेकिन थरूर अभी उस श्रेणी में नहीं आते हैं. रामकृष्णन ने आगे कहा कि वह राष्ट्रीय राजनीति से जुड़े एक सांसद है और अगर पर LDF का रुख अपनाते हैं, तो हम बातचीत करने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएंगे. बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गाय कि शशि थरूर दुबई में CPI(M) के करीबी लोगों मुलाकात कर रहे हैं, जहां पर कोझिकोड में केरल लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के बाद गए थे.
ऑपरेशन सिंदूर पर मेरा स्टैंड क्लियर : थरूर
कोझिकोड में थरूर ने कहा था कि कुछ मुद्दे हैं जिन पर पार्टी के भीतर चर्चा की जाएगी. थरूर और उनके खेमे ने CPI(M) के साथ बातचीत की खबरों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. तिरुवनंतपुरम के सांसद के दूसरे राजनीतिक दल में जाने की अटकले तब तेज हो गई, जब राहुल गांधी द्वारा कोच्चि में एक हालिया कार्यक्रम में उन्हें ठीक से पहचान न देने और उनकी पार्टी के राज्य के नेताओं द्वारा उन्हें किनारे की कथित बार-बार की कोशिशों से काफी नाराज हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को कहा था कि पार्लियामेंट में कांग्रेस के किसी भी मुद्दे का मैंने विरोध नहीं किया. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर एक मात्र ऐसा मुद्दा था जिस पर सिद्धांत के आधार पर मैंने स्टैंड लिया था.
थरूर ने कहा कि इस मामले में मैंने स्टैंड लिया था और इसके लिए मैं कतई माफी नहीं मांगूंगा. साथ ही पहलगाम की घटना के बाद मैंने एक अखबार में लेख लिखा था कि इस घटना की सजा देनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने पार्टी मीटिंग जाने को लेकर कहा कि मैं जो कहना चाहता था वो मैंने अपनी पार्टी को बता दिया है. साथ ही ये बात बिल्कुल भी सही नहीं है कि उस बात को पब्लिक में कहूं.
यह भी पढ़ें- तख्तापलट के बाद भारत के इस पड़ोसी देश में हो रहा है चुनाव, सेना ने रखी निगरानी; लौटेगा लोकतंत्र?
News Source: Press Trust of India (PTI)
