Home Latest Weather Update : दिल्ली से फिर रूठा मॉनसून, किन राज्यों में आज होगी बारिश; जानें IMD का अलर्ट

Weather Update : दिल्ली से फिर रूठा मॉनसून, किन राज्यों में आज होगी बारिश; जानें IMD का अलर्ट

by Pooja Attri
0 comment
Weather Update: Monsoon again angry from Delhi, in which states it will rain today; Know IMD's alert

Weather Update : उत्तर भारत में मॉनसून की सक्रियता कुछ कम हुई है, जबकि दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का दौरा जारी रहने का पूर्वानुमान है.

31 August, 2024

Weather Update : दिल्ली-NCR में बारिश का दौर थमने के बाद उमस लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगी है, जबकि देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ इलाकों में शनिवार (31 अगस्त) को हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट है.

गुजरात में बारिश की संभावना

गुजरात के कई जिले बाढ़ की स्थिति से जूझ रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही राज्य में आसना चक्रवाती तूफान की वजह से भी दिक्कत हो सकती है. ताजा जानकारी के अनुसार, गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के बीच के चलते समुद्री लहरों के साथ तूफानी बारिश ने कई जिलों में हालात मुश्किल बना दिए हैं.

यूपी में हल्की बारिश तो राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार (31 अगस्त) को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गरज और चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुल मिलाकर हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, सीतापुर, लखनऊ, हाथरस, बुलंदशहर, कौशांबी, चित्रकूट,बलिया, प्रतापगढ़, गौतमबुद्ध नगर,अंबेडकर नगर, लखीमपुर खीरी, इलाहाबाद और जौनपुर समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. उधर, राजस्थान की बात करें तो IMD ने राज्य के भरतपुर, बीकानेर, अजमेर, पाली, बारां, बूंदी, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ समेत जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है.

मछुआरों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शनिवार को तीन दक्षिणी जिलों मलकानगिरी, कोरापुट और गजपति में भारी बारिश की चेतावनी दी है. IMD भुवनेश्वर की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने आने वाले दिनों में ओडिशा के मौसम के बारे में विस्तार से बताया. 31 अगस्त को राज्य के ज्यादातर जिलों में फुहारें पड़ सकती हैं.
वहीं, गजपति, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा और नबरंगपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है. नुआपाड़ा, बोलनगीर, कालाहांडी, कंधमाल और गंजम में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा, रविवार (01 सितंबर) को ओडिशा के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं. मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बोलंगीर और बरगढ़ जिलों में दो सितंबर के बाद से भारी बारिश के आसार नहीं हैं। दो से पांच सितंबर के बीच बारिश में कमी आ सकती है. वहीं, बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ेंः तीन वंदे भारत समेत राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM Modi, जानिए क्या रहेगा आज का Schedule?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00