Kolhapuri Chappal Markets: कोल्हापुरी चप्पल न सिर्फ स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती हैं, बल्कि ये हमारी धरोहर और संस्कृति का भी हिस्सा हैं. ऐसे में आज आपको ऐसी 5 मार्केट के बारे में बताएंगे, जो कोल्हापुरी चप्पलों के लिए फेमस हैं.
31 July, 2025
Kolhapuri Chappal Markets: कोल्हापुरी चप्पल सिर्फ फुटवियर नही है, बल्कि ये भारत के हैंडीक्राफ्ट कल्चर का हिस्सा है. इन्हें पहनकर आप देश के रिच हैरिटेज को हर दिन एक्सपीरियंस कर सकते हैं. वैसे, इन चप्पलों को कड़ी मेहनत और ट्रेडिशनल ऑर्ट के साथ बनाया जाता है. ये काफी कंफर्टेबल और टिकाऊ होती हैं. आप इन कोल्हापुरी चप्पलों को किसी भी ट्रेडिशनल या मॉर्डन आउटफिट के साथ पहन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट कोल्हापुरी चप्पल ढूंढ़ रही हैं, तो आज आपके लिए भारत की कुछ बेहतरीन मार्केट्स की लिस्ट लाएं हैं, जहां से आप इनकी खरीदारी कर सकते हैं.

महाराष्ट्र
अगर आपको असली कोल्हापुरी चप्पल की तलाश है, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर की मेन मार्केट से बेहतर जगह नहीं मिल सकती. इस बाजार को कोल्हापुरी चप्पलों का बर्थ प्लेस माना जाता है. यहां आपको हर तरह की कोल्हापुरी चप्पल मिलेंगे. फिर चाहे वो सिंपल डिज़ाइन हों या हाथ से सिलाई किए गए पैटर्न. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मार्केट 12वीं सदी में शुरू हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि 18वीं सदी में महाराजा शाहू के काल में कोल्हापुरी चप्पलें बननी शुरू हुई थीं.
यह भी पढ़ेंः नई दुल्हन के लिए मनीष मल्होत्रा के लेटेस्ट ट्रेंडी आउटफिट डिज़ाइन, अब स्टाइल के साथ गुजरेगा हर पल!

दिल्ली हाट
दिल्ली हाट राजधानी के हैरिटेज हब में से एक है. यहां आपको इंडियन हैंडीक्राफ्ट का बेहतरीन कलेक्शन मिलेगा. आप यहां से भी कोल्हापुरी चप्पलों की शॉपिंग कर सकते हैं. हाई क्वालिटी और ट्रेडिशनल डिजाइन वाली ये कोल्हापुरी चप्पल आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेंगी. हालांकि, यहां इन चप्पलों की कीमत कोल्हापुर के मेन बाजार से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.

लक्ष्मी रोड, पुणे
पुणे की लक्ष्मी रोड मार्केट हमेशा से ही शॉपिंग करने वालों के लिए खास रही है. यहां आपको ट्रेडिशनल और मॉर्डन डिज़ाइन्स की कोल्हापुरी चप्पल आसानी से मिल जाएंगी. इस मार्केट में कोल्हापुरी चप्पलों का प्राइज़ अलग अलग होता है, जो डिज़ाइन और कारीगरी पर डिपेंड करता है. वैसे पुणे की लक्ष्मी रोड मार्केट की पैठानी साड़ियां भी काफी फेमस हैं.

क्रॉफर्ड मार्केट, मुंबई
मुंबई की क्रॉफर्ड मार्केट भी फैशन लवर्स की फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन है. यहां आपको कोल्हापुरी चप्पल्स का बढ़िया कलेक्शन मिलेगा. इसके अलावा ये मार्केट और भी अलग अलग चीजों के लिए फेमस है.

चारमिनार मार्केट, हैदराबाद
हैदरा बाद की चारमिनार मार्केट भी इस लिस्ट का हिस्सा है. यहां आपको पंजाबी जुत्तियों और कोल्हापुरी चप्पल्स का बेहतरीन कलेक्शन देखने को मिलेगा. यहां के लोकल कारीगर ट्रेडिशनल कोल्हापुरी चप्पल बनाने में माहिर हैं. चारमिनार मार्केट में आपको खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़े, चूड़ियां और जूलरी भी मिलती है.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें यह 6 खूबसूरत चांदी की पायल, डिज़ाइन देखकर खुश हो जाएगा सिस्टर का दिल
