5 Fancy Neckline Design for Suit: अगर आप चाहती हैं कि आपका सूट देखते ही लोग तारीफ करें और सहेलियां दर्जी का पता पूछने लगें, तो ये दिए गए डिजाइन में से कोई एक जरूर ट्राई करें. ये डिजाइन्स न केवल ट्रेंडी हैं, बल्कि हर मौके पर आपको एक अलग ही अंदाज में पेश करेंगे.
5 Fancy Neckline Design for Suit: अब वो जमाना गया जब हर सूट में एक जैसा गोल या सिंपल गला बनवाया जाता था. आजकल फैशन में आ चुके हैं फैंसी और स्टाइलिश नेकलाइन डिजाइन्स, जो आपके सिंपल सूट को भी फैशनेबल बना सकते हैं. अगर आप भी नया सूट सिलवाने की सोच रही हैं, तो इन लेटेस्ट नेकलाइन डिजइन्स को जरूर आजमाएं. यहां हम लेकर आए हैं 5 ट्रेंडी सूट गले के डिजाइन, जो आजकल खूब पॉपुलर हैं और जिनसे आपकी स्टाइलिश पर्सनालिटी को मिलेगा एक नया ट्विस्ट.
ब्रॉड और डीप नेकलाइन

अगर आप चाहते हैं कि गला सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश दिखे, तो ये चौड़ी और डीप कट वाली नेकलाइन बेस्ट ऑप्शन है. इससे सूट को फॉर्मल और ग्लैमरस दोनों लुक मिलता है.
फैंसी कट वर्क डिजाइन

सूट के गले में कुछ यूनिक करवाना चाहती हैं तो इस तरह का कट वर्क वाला डिजाइन ट्राई करें. यह सिंपल होने के बावजूद बहुत अट्रैक्टिव दिखता है और ऑफिस या कॉलेज वियर के लिए एकदम परफेक्ट है.
स्वीटहार्ट नेकलाइन

ड्रेसेज में पसंद की जाने वाली स्वीटहार्ट नेकलाइन अब सूट में भी फैशन में है. यह नेकलाइन फिगर को हाइलाइट करती है और खासतौर पर कॉटन सूट में बेहद स्टाइलिश लगती है.
कीहोल नेकलाइन

थोड़ा एलिगेंट और ट्रेडिशनल टच चाहिए तो कीहोल नेकलाइन चुनें. यह डिजाइन सिंपल सूट को भी रॉयल बना देता है, खासतौर पर अगर आप इसके साथ कुछ बटन या गोटा वर्क जोड़ दें.
शर्ट स्टाइल कॉलर नेकलाइन

मॉडर्न और इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं? तो यह शर्ट स्टाइल कॉलर नेकलाइन जरूर ट्राई करें. ऑफिस या सेमी-फॉर्मल लुक के लिए ये एकदम फिट बैठती है.
यह भी पढ़ें: ऑफिस में चाहिए क्लासी और प्रोफेशनल लुक? ट्राय करें ये लेटेस्ट Organza Suit Designs