Latest Organza Suit Designs: ऑफिस फैशन में अगर आप कुछ नया और प्रोफेशनल ट्राय करना चाहती हैं, तो ये ऑर्गेंजा सूट डिजाइंस आपके लुक को अपग्रेड करने में मदद करेंगे. कम्फर्ट, क्लास और स्टाइल, तीनों का बेस्ट कॉम्बिनेशन.
Latest Organza Suit Designs: ऑफिस वियर में हमेशा एक बैलेंस चाहिए, कुछ ऐसा जो प्रोफेशनल लगे, लेकिन साथ ही आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारे. अगर आप रोजाना की वही सिंपल कुर्ती और पैंट से बोर हो चुकी हैं, तो अब वक्त है कुछ नया ट्राय करने का. आज हम बात कर रहे हैं ऑर्गेंजा सूट्स की, जो न सिर्फ देखने में क्लासी हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद एलिगेंट और कंफर्टेबल होते हैं.
यहां हम आपको दिखा रहे हैं 3 ऐसे लेटेस्ट ऑर्गेंजा सूट डिजाइंस, जो ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट हैं. साथ में मिलेंगे स्टाइलिंग टिप्स ताकि आप ऑफिस में बनें स्टाइल स्टेटमेंट.
एम्ब्रॉयडरी वर्क ऑर्गेंजा सूट

अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं लेकिन स्टाइल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं, तो एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ऑर्गेंजा सूट आपके लिए आइडियल है.
ऐसे करें स्टाइल:
• लाइट कलर जैसे पेस्टल ब्लू, मिंट ग्रीन या लेमन यलो चुनें
• मीडियम साइज झुमके और न्यूड शेड मेकअप के साथ पेयर करें
• ऑफिस पार्टी या मीटिंग में बिंदास पहनें
जरदोजी वर्क ऑर्गेंजा सूट

अगर आपको ट्रेडिशनल वर्क के साथ एलिगेंस भी चाहिए, तो जरदोजी वर्क वाला सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसका बॉर्डर और दुपट्टा आपको एक प्रीमियम टच देगा.
ऐसे करें स्टाइल:
• ब्लैक, डस्टी पिंक या वाइन शेड चुनें
• बालों को sleek लो-बन में स्टाइल करें
• एक सिंगल ब्रेसलेट और स्टड ईयररिंग्स के साथ रखें सिंपल
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट

अगर आप थोड़ा फ्रेश और फ्रेम से बाहर कुछ पहनना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा सूट आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें नेट दुपट्टा लुक को और भी ग्रेसफुल बनाता है.
ऐसे करें स्टाइल:
• स्काई ब्लू, लाइट पिंक या पीच जैसे कलर चुनें
• छोटे हूप्स और मिनिमल रिंग्स के साथ करें कंप्लीट
• दिन के वक्त ऑफिस में पहनने के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन
स्टाइल टिप:
ऑर्गेंजा फैब्रिक हल्का और थोड़ा ट्रांसपेरेंट होता है, इसलिए इसके नीचे सही इनर और अच्छी फिटिंग बहुत जरूरी है. साथ ही, फुटवियर के लिए लो हील्स या क्लासिक बैलेरीना चुनें ताकि लुक में क्लास के साथ कंफर्ट भी बना रहे.
यह भी पढ़ें: राजस्थानी कुर्तियों का जलवा; यहां देखें 5 खूबसूरत डिजाइन जो आपके वॉर्डरोब को देंगे रॉयल टच