UP Politcs : उत्तर प्रदेश में नकली खाद बेचने को लेकर हंगामा मच गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में नकली खाद बिक रही है और सरकार उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है.
UP Politcs : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) नकली खाद (उर्वरक) की बिक्री को लेकर राज्य की योगी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि खाद की हालत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जैसी है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की तस्वीरों वाली बोरियों में नकली खाद की बिक्री का आरोप लगाने वाली एक रिपोर्ट का वीडियो भी साझा किया है. इस वीडियो में पोस्ट करते हुए अखिलेश ने लिखा कि चमचम बोरी नकली माल और भाजपा जैसा खाद का हाल.
कई अपराधियों पर हुई कार्रवाई
अखिलेश यादव का पोस्ट वायरल होने के तुंरत बाद BJP के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव (Harishchandra Srivastava) ने समाजवादी पार्टी (SP) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सबसे ज्यादा परेशानी योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली सरकार की भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की नीति है. उन्होंने आगे कहा कि जब भी अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होती है तो सपा प्रमुख हो जाते हैं. श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में कुछ दिन पहले ही योगी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के निर्देश पर कई खाद विक्रेताओं की जांच की गई और सीतापुर जिले के कृषि अधिकारी को निलंबित भी किया गया.
अखिलेश यादवा को जांच से दिक्कत
BJP प्रवक्ता ने दावा किया कि मुझे लगता है कि जिलों में उर्वरक को लेकर कृषि मंत्री शाही की तरफ से प्रदेश में की जा रही जांच और कार्रवाई से अखिलेश यादव को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं, सपा प्रमुख ने कहा कि अगर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हमारी सरकार आने के बाद इनके खिलाफ जांच करने के बाद कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि अगर गोरखपुर में किसी ने भी मुंह खोलने की कोशिश की तो गोरखपुर की विरासत की जगह हिरासत गलियारा बनवाना होगा. साथ ही गोरखपुर में व्यापारियों की जमीनों का बाजार मूल्य दिए जाने की मांग भी की. अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या और प्रयागराज में हारी है. साथ ही वाराणसी में हारते-हारते बची है.
यह भी पढ़ें- 1 जुलाई 2025 से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम; UPI से लेकर Tatkal टिकट बुकिंग तक, जानें पूरी खबर