5 Best Road Trips: यहां आपको भारत के पांच सबसे शानदार रोड ट्रिप्स के बारे में बताया गया है, जहां आपको खूबसूरत नजारें और सुकून मिलेगा.
20 December, 2025
5 Best Road Trips: ड्राइविंग एक जरूरत ही नहीं बल्कि सुकून भी है. अपनी मंजिल तलाश की में सफर का मजा लेना भी बहुत ही रोमांचक होता है. ड्राइविंग आपको ऐसा अनुभव और सीख देती है, जो कोई मैनुअल या कोई व्यक्ति कभी नहीं दे पाएगा. कभी आप एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे होते हैं, तो अगले ही पल आप धीमे हो जाते हैं क्योंकि एक गाय सड़क पार कर रही होती है. ड्राइविंग केवल किसी मंजिल तक पहुंचने के लिए ही नहीं की जाती है, बल्कि सफर में अपने पार्टनर को समझने के लिए भी की जाती है. गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ एक अलग और खास अनुभव के लिए ड्राइविंग एक अच्छा ऑप्शन भी है. यहां आपको भारत के पांच सबसे शानदार रोड ट्रिप्स के बारे में बताया गया है.
कोंकण कोस्ट रोड ट्रिप
कोंकण तट का रास्ता अरब सागर के करीब से गुज़रता है, जो महाराष्ट्र और गोवा को जोड़ता है. इसका सफर 600 किलोमीटर का है, जो 2 से 3 दिन में खत्म होगा. इस रास्ते पर खूबसूरत नजारे आपको मन को मोह लेते हैं. यहां आपको NH 66 घनी हरियाली, शांत मछली पकड़ने वाले कस्बे और समुद्र की कभी-कभी दिखने वाली झलक दिखेगी. मुंबई या पुणे से शुरू होकर, यह रास्ता रत्नागिरी, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग से गुज़रता है. सड़कें ज़्यादातर अच्छी तरह से बनी हुई हैं, जिनमें इतने मोड़ हैं कि सफर में मजा बना रहता है.
मनाली से स्पीति वैली रोड ट्रिप
अगर आप एक ड्राइवर के तौर पर खुद को टेस्ट करना चाहते हैं, तो मनाली से स्पीति तक की यह रोड आपके लिए बेस्ट है. मनाली से स्पीति वैली का रास्ता घने हिमालयी जंगलों से होते हुए ऊंची, बंजर रेगिस्तानी इलाके में जाता है. यह कुल 430 किलोमीटर लंबा रास्ता है, जिसे पार करने में आपको 3 से 4 दिन लग सकते हैं. सड़कें लगातार ऊपर चढ़ती हुई 4,000 मीटर की ऊंचाई को पार कर जाती हैं. ये कुछ जगहों पर संकरी हैं, कभी-कभी ऊबड़-खाबड़ हैं, जहां आपको लगातार ध्यान देने की जरूरत होती है.

लेह लद्दाख सर्किट रोड ट्रिप
लद्दाख में आसमान करीब लगता है और नजारे ऐसे हैं, जो आपको एक अलग दुनिया का एहसास कराते हैं. यह ट्रिप 400 किलोमीटर की है, जिसे खत्म करने में 4 से 5 दिन लग सकते हैं. लेह से शुरू होने वाले इस रास्ते में पैंगोंग त्सो, खारदुंग ला, नुब्रा वैली और श्योक नदी गुजरते हैं. पैंगोंग शांत और सुकून देने वाला है, खारदुंग ला ठंडा है और श्योक का रास्ता कच्चा लगता है. ट्रिप के आखिर में, लद्दाख आपको शांत और बहुत संतुष्ट महसूस कराता है.
अरावली माउंटेन ड्राइव
अच्छी ड्राइव के लिए आपको ज्यादा दूर जाने की ज़रूरत नहीं है. अरावली का रास्ता आपको दुनिया की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखलाओं में से एक से होकर ले जाता है. दिल्ली से सड़क शुरू होकर अरावली की तलहटी से गुजरती है और राजस्थान के अलवर में खत्म होती है. जंगल के फैलाव, हल्की चढ़ाई और उतराई ड्राइव को दिलचस्प बनाए रखते हैं. सरिस्का नेशनल पार्क और सिलीसेढ़ झील से गुजरना इसे और खूबसूरत बना देता है. यह सफर 250 किलोमीटर का है, जिसे 1 से 2 दिनों में पूरा किया जा सकता है.

पश्चिमी घाट रोड ट्रिप
पुणे से शुरू होकर, सतारा, पंचगनी और महाबलेश्वर से होते हुए यह रोड बेलगाम में घुमावदार पहाड़ियों से गुजरती है. पश्चिमी घाट मौसम के साथ अपना रूप बदलते हैं. मॉनसून के दौरान, हरियाली बहुत ज़्यादा होती है. मोड़ पर झरने दिखाई देते हैं और घाटियों पर कोहरा छा जाता है. जो चीज इस ड्राइव को मजेदार बनाती है, वह है लगातार बदलाव. आप कभी बोर नहीं होते और पूरा फोकस रखते है. यह रोड ट्रिप 300 किलोमीटर की है, जिसके लिए आपको 2 दिन का समय लगेगा.
यह भी पढ़ें- December में बर्फ की चादर ओढ़े रहते हैं India के ये 5 शहर, यहां सर्दियां बन जाती हैं यादगार
