Trending lipstick Shades: 2026 का साल आउटफिट्स के साथ-साथ लिपस्टिक में भी एक्सपेरिमेंट करने का है. फिर चाहे वो सॉफ्ट क्लाउड लुक हो या वाइब्रेंट गॉथिक ब्लैक.
20 December, 2025
Trending lipstick Shades: मेकअप की दुनिया में अगर कोई एक चीज़ सबसे तेज़ी से बदलती है, तो वो है लिपस्टिक. इसके कलर, टेक्सचर और फिनिश, हर साल नया ट्विस्ट लेकर आते हैं. अब 2026 के लिपस्टिक ट्रेंड्स भी यही साबित करते हैं. अभी कुछ महीने पहले तक फॉल और विंटर में डार्क, बोल्ड और ड्रामेटिक शेड्स का बोलबाला था, लेकिन जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है और नया साल दस्तक देने वाला है, वैसे-वैसे ट्रेंड्स भी नया रुख ले रहे हैं. ऐसे में नए लिपस्टिक ट्रेंड को अपनाने का सबसे आसान तरीका ये है कि पूरे मेकअप लुक को उसी लिप कलर के आसपास रखा जाए. यानी आइज, चीक और लिप्स पर मिलते-जुलते शेड्स इस्तेमाल करके लुक को बैलेंस किया जाए. वहीं, अगर आप लिप शेड्स को लेकर कन्फ्यूज़ हैं, तो आपके लिए 2026 के टॉप 5 लिपस्टिक ट्रेंड्स लेकर आए हैं.

स्मोकी रोज़
पिछले कुछ सालों से रेड, न्यूड और डीप शेड्स फैशन की दुनिया में छाए हुए थे. हालांकि, 2026 में सॉफ्ट पिंक टोन वापसी कर रहे हैं. स्मोकी रोज़ जैसे लाइल, कम सैचुरेशन वाले पिंक शेड चेहरे को फ्रेश लुक देते हैं. ये न तो बार्बी पिंक जैसे चटख हैं और न ही बिल्कुल न्यूड. यानी ये दोनों के बीच का परफेक्ट बैलेंस हैं.
यह भी पढ़ेंः Kashmiri Suit की खूबसूरती से पश्मीना की गर्माहट तक, इन Kurta Set के साथ बनाएं अपनी सर्दियों को सुंदर

गॉथिक ब्लैक
ब्लैक लिपस्टिक हमेशा से बोल्ड चॉइस रही है, लेकिन अब ये मेनस्ट्रीम की तरफ भी बढ़ रही है. गॉथिक ब्लैक लिप्स को ड्रामा, डेप्थ और निडर अंदाज़ देता है. जैसे-जैसे क्लीन गर्ल एस्थेटिक से हटकर मैक्सिमल मेकअप की वापसी हो रही है, वैसे-वैसे ये ट्रेंड भी पॉपुलर होने लगा है.

क्लाउड लिप्स
क्लाउड लिप्स हल्के, सॉफ्ट और ब्लर इफेक्ट देते हैं. शीयर बाम और टिंट्स से बने ये शेड्स डेली यूज़ के लिए परफेक्ट है. इसमें हार्ड लिप लाइन की जगह सॉफ्ट, फेडेड एजेस होते हैं, जो फ्रेंच और के ब्यूटी स्टाइल से इंस्पायर्ड हैं.

विनाइल लिप्स
मैट वर्सेस ग्लॉसी की लड़ाई में 2026 में जीत ग्लॉसी की होगी. विनाइल फिनिश वाले लिप्स ज्यादा भरे-भरे और अट्रैक्टिव दिखते हैं. यानी अगले साल ग्लॉस, लिप ऑयल और शाइनी लिपस्टिक ट्रेंड का हिस्सा होंगे. वैसे भी सैटिन लिपस्टिक के ऊपर बीच में थोड़ा ग्लॉस लगाना होंठों को और प्लम्प लुक देता है.

चेरी रेड
फेस्टिव रेड अब सिर्फ छुट्टियों तक सीमित नहीं रहेगा. 2026 में चेरी रेड लिप्स पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस का सिंबल बनेंगे. क्लीन, ग्लोइंग स्किन के साथ डीप रेड लिप्स फ्रैश और कॉन्फिडेंट लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेंः Cherry और Burgundy को कहिए No, क्रिसमस-न्यू ईयर पर ट्राई करें ये स्टाइलिश और ट्रेंडी नेल कलर
