Must have Handloom Sarees: भारत की खूबसूरत हैंडलूम साड़ियां न सिर्फ फैशन के लिए जरूरी हैं, बल्कि ये देश की सांस्कृतिक धरोहर को भी जिंदा रखती हैं. ऐसे में आप भी इन्हें अपने वार्डरोब का हिस्सा जरूर बनाएं.
12 August, 2025
Must have Handloom Sarees: भारतीय हैंडलूम साड़ियां सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं हैं, बल्कि ये हमारे देश की समृद्ध विरासत, कहानियों और कड़ी मेहनत की झलक हैं. देश के हर कोने की साड़ी अपनी संस्कृति, रंग और बुनावट के साथ अपनी एक अलग पहचान रखती है. ये खूबसूरत साड़ियां हर खास मौके पर परफेक्ट लगती हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए 7 अलग अलग हैंडलूम साड़ियां लेकर आए हैं. आप इस फेस्टिव सीजन इन खूबसूरत साड़ियों के साथ अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ को और भी खास बना सकती हैं.

कांजीवरम
रेशमी कांजीवरम साड़ियों को गोल्डन ज़री के काम से सजाया जाता हैं. ये खासतौर से तमिलनाडु में बनती हैं. इनके बोल्ड रंग और खूबसूरत पैटर्न इन्हें शादी और खास मौकों के लिए परफेक्ट बनाते हैं. इन साड़ियों में दक्षिण भारत की शाही परंपरा की झलक मिलती है.

बनारसी
वाराणसी की ये साड़ियां भारी ब्रोकैड वर्क और मुग़ल ऑर्ड के लिए मशहूर हैं. बनारसी साड़ी हर दुल्हन के वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए. ये खूबसूरत साड़ी आपको ट्रेडिशनल के साथ साथ एलिगेंट और रॉयल लुक देती है.

कसावु
सफेद रंग की ये साड़ियां गोल्डन बॉर्डर के साथ आती हैं. खासकर ओणम जैसे त्योहारों के लिए ये साड़ी काफी डिमांड में रहती है. ये साड़ी सिंपल, खूबसूरत और केरल की संस्कृति की पहचान है. आप फेस्टिव सीजन के लिए इसे ट्राई करके देखें.

मुगा सिल्क
असम की मुगा सिल्क दुनिया की सबसे महंगी सिल्क साड़ियों में से एक है. ये बहुत ही खूबसूरत साड़ी होती है, जो गोल्डन चमक के साथ आती है. परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक के लिए आप मुगा सिल्क साड़ी को अपने आउटफिट कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं.

पैठणी
पैठणी साड़ी महाराष्ट्र के ट्रेडिशनल का खास हिस्सा हैं. पैठणी साड़ियां बारीक रेशम और सुनहरे धागों से बनती हैं. इन पर मोर, कमल और फूलों के खूबसूरत डिज़ाइन होते हैं. महाराष्ट्रियन दुल्हन तीज त्योहारों पर पैठणी साड़ी जरूर पहनती हैं.

जामदानी
पश्चिम बंगाल की खूबसूरत जामदानी कॉटन साड़ियां बहुत ही खूबसूरत होती हैं. ये बारीक काम और हाथ से बुने गए डिजाइनों के लिए फैमस हैं. आप भी बंगाल की खूबसूरती को फील करना चाहती हैं, तो इस फेस्टिव सीजन जामदानी साड़ी जरूर पहने.

पच्चीकारी
उत्तराखंड की फेमस पच्चीकारी साड़ी पर हाथ से कढ़ाई की जाती है. इन पर ट्रेडिशनल तरीके से फूल पत्तियों वाले पैटर्न बनाए जाते हैं. पच्चीकारी साड़ी त्योहारों और वेडिंग फंक्शन के लिए खूब पसंद की जाती हैं.
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर साड़ी में लहराएगा रंगों का जादू, 15 अगस्त पर पहने ये खूबसूरत कलर्स, देखें 6 ट्रेंडी ऑप्शन
