8 Different Blouse Design for function: अब जब आपके पास हैं ये ब्लाउज डिज़ाइन ऑप्शन्स, तो शादी या फेस्टिव फंक्शन के लिए स्टिच कराएं एक ऐसा ब्लाउज जो हर किसी की नजरें आपकी ओर मोड़ दे.
8 Different Blouse Design for function: साड़ी हो या लहंगा, ब्लाउज उसमे सबसे स्पेशल होता है. एक अच्छा ब्लाउज डिज़ाइन पूरे आउटफिट को एलिगेंस और स्टाइल का तड़का देता है. अगर आप बैकलेस या फैंसी बैक डिज़ाइन में कुछ यूनिक ढूंढ रही हैं, तो ये ब्लाउज बैक डिज़ाइन्स आपके लिए परफेक्ट हैं. ये डिज़ाइन्स आपको शादी और पार्टी में बनाएंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन.
पर्ल ब्लाउज

इस ब्लाउज में मोती और नग की खूबसूरत कढ़ाई होती है, जो इसे रॉयल और क्लासिक लुक देती है. ये डिज़ाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ शानदार लगता है. इसे पर्ल झुमकों और गजरे के साथ पेयर करें.
झुमका डिज़ाइन

ब्लाउज के बैक में सजे छोटे-छोटे झुमके और टसल्स इसे बिल्कुल देसी और फेस्टिव लुक देते हैं. लहंगे के साथ यह डिज़ाइन आपको देगा ट्रेडिशनल पर स्टाइलिश अपील.
क्लासिक टच

ये स्लीवलेस ब्लाउज बैक से बैकलेस होता है और नीचे लटकती हुई टसल्स इसे स्टनिंग और मॉडर्न बनाती हैं. समर वेडिंग के लिए परफेक्ट ऑप्शन.
फुल स्लीव्स विद डीप बैक

अगर आप एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए है. फुल स्लीव्स के साथ डीप बैक नेकलाइन और पर्ल वर्क इसे क्लासिक बनाते हैं.
रॉयल पर्ल डिज़ाइन

इस डिज़ाइन में पर्ल और सीक्विन का शानदार फ्यूज़न होता है. ब्राइड्स या रिसेप्शन लुक के लिए यह एकदम परफेक्ट है. इसे स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पहनें.
फूलों के पैच वाला ब्लाउज

फ्लोरल पैच वर्क से सजा यह ब्लाउज आपको एक कोमल और फेयरी जैसा लुक देगा. खासतौर पर डे वेडिंग और हल्दी-मेहंदी के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है.
डीप वी कट विथ टाई अप

इस डिज़ाइन में डीप वी कट बैक होता है जिसे डोरी या लैटिस से टाई किया जाता है. यह स्टाइलिश और बोल्ड दिखता है और मॉडर्न ब्राइड्स की पहली पसंद बन चुका है.
नेट बैक ब्लाउज

अगर आप कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश चाहती हैं, तो नेट फैब्रिक के साथ बना बैक डिज़ाइन एक खूबसूरत ट्विस्ट देता है. इस पर लगे मोती या बीड वर्क इसे एलिगेंट बनाते हैं.