Embroidered Suit Sets for Eid: अगर आप इस ईद कुछ यूनिक और एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो गौहर खान के ये एम्ब्रॉयडरी सूट लुक्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. तो इस बकरीद पर अपनाएं गौहर खान का फैशन स्टाइल और बनें ईद की सबसे स्टाइलिश और ग्रेसफुल हसीना.
Embroidered Suit Sets for Eid: बकरीद पर अगर आप कुछ ट्रेडिशनल, एलिगेंट और स्टाइलिश पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस गौहर खान से बेहतर इंस्पिरेशन और कोई नहीं हो सकता. उनके खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी सूट सेट्स हर मौके के लिए परफेक्ट हैं. यहां हम लाए हैं गौहर खान के 5 बेहतरीन सूट लुक्स, जिन्हें आप ईद 2025 पर ट्राई करके बन सकती हैं सबसे स्टाइलिश और ग्रेसफुल.
पर्पल एम्ब्रॉयडरी गरारा सूट

गौहर खान का पर्पल कलर वाला ग़रारा सेट भारी एम्ब्रॉयडरी के साथ आता है जिसमें शॉर्ट कुर्ती, मैचिंग गरारा और दुपट्टा शामिल है. उन्होंने इस लुक को रूबी नेकलेस और एक स्लीक मेसी बन के साथ स्टाइल किया है. यह लुक बकरीद के लिए रॉयल और ट्रेडिशनल दोनों लगेगा.
ब्लैक एम्ब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट

अगर आप क्लासिक लुक चाहती हैं, तो गौहर के ब्लैक स्ट्रेट सूट को ट्राई करें जिसमें हैवी पिंक दुपट्टा शामिल है. उन्होंने इसे गोल्डन झुमकों और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ कम्प्लीट किया है. ये लुक फैमिली गेट-टुगेदर के लिए एकदम परफेक्ट है.
येलो एम्ब्रॉयडरी अनारकली सूट

गौहर खान के इस येलो अनारकली सूट में खूबसूरत कढ़ाई और ट्रेडिशनल जूलरी है जो हर किसी का ध्यान खींच लेती है. उन्होंने इसे ट्विस्टेड हेयरस्टाइल और बोल्ड लिपस्टिक के साथ पहना है. यह लुक आपको किसी भी ईद पार्टी में स्टार बना देगा.
लाइट ब्लू सिल्वर एम्ब्रॉयडरी सूट

अगर आप गोल्डन शेड्स पसंद नहीं करतीं, तो गौहर का यह लाइट ब्लू ग़रारा सूट आपके लिए एकदम बेस्ट है. इसमें सिल्वर धागों से की गई बारीक कढ़ाई है. गौहर ने इसे मिनिमल जूलरी और स्ट्रेट हेयर के साथ पेयर किया है. यह लुक सादगी और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
गोल्डन डबल-लेयर्ड सूट

गौहर खान का यह डबल लेयर्ड गोल्डन कुर्ता सेट ऑर्गेन्ज़ा दुपट्टे और मैचिंग पायजामे के साथ बेहद ग्रेसफुल लगता है. उन्होंने इसे गोल्डन आईशैडो और रेड लिप्स के साथ स्टाइल किया है, जो लुक को और भी खास बना देता है. ये लुक खासकर ईद की रात के लिए एकदम फिट है.
यह भी पढ़ें: आप भी वेडिंग लुक को बनाना चाहती हैं खास, तो ट्राई करें ये 5 दुपट्टा स्टाइल! नहीं लगेगीं किसी एक्ट्रेस से कम