Home खेल ‘मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ…’ IPL ट्रॉफी जीतने के बाद कोहली हुए इमोशनल; डिविलियर्स का किया जिक्र

‘मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ…’ IPL ट्रॉफी जीतने के बाद कोहली हुए इमोशनल; डिविलियर्स का किया जिक्र

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 Winner Virat Kohli Emotional

IPL 2025 Winner : IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी और वह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान कोहली ने कहा कि यह जीत जितनी हमारी है उतनी ही हमारे फैंस के लिए भी है.

IPL 2025 Winner : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीतकर इतिहास रच दिया. RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अपने 18 साल पुराने सूखे को खत्म कर दिया. इस मुकाबले को RCB ने 6 रनों से जीत लिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) का सब्र भी खत्म हो गया और उन्होंने फाइनली इस ट्रॉफी को अपने गले से लगा लिया जिसका इंतजार वह लंबे समय से कर रहे थे. टीम इससे पहले भी तीन बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन एक बार भी जीत का स्वाद नहीं चख पाई थी लेकिन इस बार आरसीबी ने कमाल करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली बीच ग्राउंड में इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि यह 18 साल काफी लंबे रहे…

ट्रॉफी जीतने के बाद क्या बोले कोहली?

IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी और वह अपनी भावनाओं पर कंट्रोल भी नहीं कर पा रहे थे. मैच के बाद ब्राडकास्टर्स से बातचीत में किंग कोहली ने कहा कि यह जीत जितनी हमारी टीम की है और उससे ज्यादा हमारे फैंस के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मैंने इस जीत के लिए काफी लंबा समय देखा है और इसके लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया. इस सीजन में यह कोशिश की हमें जीत जरूर मिलेगी और हम हर बार की तरह अपनी जान लगा देते थे. लेकिन अब यह पल आकर हमें मिला और यह अविश्वसनीय एहसास है. किंग कोहली ने कहा कि मैंने कभी सोचा था कि यह दिन कभी आएगा और जब आखिरी गेंद फेंकी गई तो मैं उसके बाद काफी भावुक हो गया.

यह भी पढ़ें- RCB के सिर सजा चैंपियन का खिताब, इन फोटोज के जरिए देखें Virat-Anushka का प्यार

मैं बच्चे की तरह सोऊंगा : रन मशीन

आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स को लेकर कहा कि उन्होंने इस टीम के लिए इतिहास में जो किया वह काफी सराहनीय है. मैंने उनसे कहा कि यह जीत जितनी हमारे लिए है उतनी यह आपके लिए भी है. मैं चाहता हूं कि आप भी हमारे इस जश्न में शामिल होइए और जीत के एहसास को चखने का काम कीजिए. कोहली ने कहा कि डिविलयर्स अब से चार साल पहले रिटायर हो चुके हैं लेकिन वह जितनी बार मैन ऑफ द मैच जीत चुके हैं वह अभी भी रिकॉर्ड की तरह बना हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे पता चलता है कि डिविलियर्स ने इस टीम, लीग और मेरे ऊपर कितना प्रभाव डाला है. वह हमारे साथ पोडियम पर होने का पूरा अधिकार रखते हैं.

यह भी पढ़ें- फाइनल में जीत के बाद होने वाली RCB की विक्टरी परेड को किया गया कैंसिल, जानिए क्या है वजह?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?