Anarkali Suit Design: अगर आपको भी इस वेडिंग सीजन में सबसे बेस्ट दिखना है, तो हैवी लहंगा या साड़ी पहनने की बजाय अनारकली सूट पहन सकती हैं.
07 November, 2025
Anarkali Suit Design: शादी के फंक्शन में अनारकली सूट एक ग्लैमरस ऑप्शन है. बस अपना फंक्शन, फैब्रिक, कलर और स्टाइल सिलेक्ट करें और पार्टी में छा जाएं. वैसे भी कई सालों से अनारकली सूट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट बने हुए हैं. अच्छे और फ्लेयर वाले अनारकली सूट पहनकर आप भी खूबसूरत और कॉन्फिडेंट फील करेंगी. यही वजह है कि आज हम आपके लिए अनारकली सूटों का लेटेस्ट और सबसे अच्छा डिजाइनर कलेक्शन लेकर आए हैं.

जैकेट स्टाइल
संगीत फंक्शन के इस तरह का जैकेट स्टाइल अनारकली सूट एकदम परफेक्ट ऑप्शन है. आप भी खुले बाल, मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ इस तरह का पार्टी लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं.

फ्लोर लेंथ
फ्लोर लेंथ अनारकली सूट तो शादी के फंक्शन में गाउन का काम करते हैं. पाकिस्तानी ब्राइड्स इन्हें अपनी शादी के दिन पहनती हैं. अगर आप भी किसी खास की शादी या रिसेप्शन में जा रही हैं, तो इस तरह का अनारकली सूट पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः वेडिंग सीजन में ट्राई करें ग्लिटर वाला नेल आर्ट, करवाने से पहले यहां देखें 6 ट्रेंडी डिज़ाइन्स

कलीदार सूट
अगर आपको भी घेरदार अनारकली सूट पसंद है, तो इस तरह का कलियों वाला डिजाइन भी अपने लिए देख सकती हैं. वेडिंग सीजन में इस तरह के अनारकली सूट्स खूब डिमांड में रहते हैं. इस बार आप भी ट्राई करें.

अंगरखा स्टाइल
अनारकली सूटों में अंगरखा स्टाइल भी काफी ज्यादा पॉपुलर है. फेस्टिव और वेडिंग सीजन में आप भी इस तरह का अनारकली सूट डिजाइन देख सकती हैं. परफेक्ट सूट, मेकअप और एक्सेसरीज के साथ आप भी फंक्शन में हीरोइन से कम नहीं लगेंगी.

जॉर्जेट अनारकली
जॉर्जेट फैब्रिक जितना लाइटवेट होता है, उतना ही स्टाइलिश भी दिखता है. पहनने में कंफर्टेबल इस तरह के जॉर्जेट अनारकली सूट आपको हर फंक्शन की जान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः आपने देखी Aditi Rao Hydari की दो रंगों वाली वेलवेट शरारा साड़ी? देखें 200 घंटे की नायाब कारीगरी का कमाल!
