Basant Panchami Yellow Outfit: बसंत पंचमी के दिन पीले कपडे़ पहनने की परंपरा है. यहां कुछ बेस्ट येलो आउटफिट दिए गए हैं, जो क्लासी और ट्रेडिशनल लुक देते हैं.
21 January, 2026
बसंत पंचमी का त्योहरा इस साल 23 जनवरी को मनाया जाएगा यानी बस दो दिन बाद. बसंत पंचमी के दिन पीले कपडे़ पहनने की परंपरा है, इसलिए आपको अपनी ड्रेस जल्द ही चुननी होगी, जिसमें हम आपकी मदद करेंगे. यहां कुछ बेस्ट येलो आउटफिट दिए गए हैं, जो क्लासी, ट्रेडिशनल और रॉयल वाइब देते हैं. सूट से लेकर साड़ी तक आप कोई भी लुक स्टाइल कर सकती हैं. यहां आपको सारे ऑप्शन दिखाए गए हैं.
येलो कलर सूट

सूट सबसे कम्फर्टेबल होता है. अगर आप बसंत पंचमी के दिन सूट पहनना चाहती है. तो राशा थडानी की तरह अपना लुक क्रिएट करना एक अच्छा आइडिया होगा. स्लीवलेस सूट और शरारा सेट में आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी. इस लुक को झुमके, चूड़ियां और बिंदी के साथ कम्पलीट करें.
येलो अनारकली

अनारकली हर लड़की को पसंद आती है और कम्फर्टेबल भी है. श्रद्धा आर्या की ये यलो अनारकली ड्रेस बहुत सुंदर लग रही है. बसंत पंचमी के दिन पहनने के लिए यह भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसके साथ कॉनट्रास्ट दुपट्टा और झुमके कैरी करें. आप चाहे तो पिंक, ब्लू या ग्रीन दुपट्टा ले सकती हैं.
येलो साड़ी

साड़ी हर लड़की के फेवरेट होती है. साड़ी को किसी भी ओकेजन पर पहना जा सकता है. बसंत पंचमी पर ट्रेडिशनल लुक के लिए आप एक सिंपल और सुंदर येलो साड़ी पहन सकती हैं. साड़ी पहनने पर आप सबसे हटकर दिखेंगी और हर किसी की नजरें आपके ऊपर ही होंगी.
येलो कुर्ती

लुक्स के लिए ग्लैमर क्वीन दीपिका पादुकोण से इंस्पिरेशन लेना सबसे अच्छी चॉइस है. दीपिका की तरह आप भी एक येलो कलर की लॉन्ग कुर्ती पहन सकती हैं. अगर शिमरी लुक चाहिए तो दीपिका जैसी कुर्ती पहनें और अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो सिंपल कुर्ती के साथ लैंगिग्स या प्लाजो पहन सकती है.
येलो सूट

बेबो का कॉलर गले वाला सूट भी बसंत पंचमी के दिन पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है. करीना की तरह कम्फर्टेबल, क्लासी और सिंपल लुक के लिए आप कुर्ती को पैंट्स के साथ स्टाइल करें. इनके साथ हील्स पहनना या जूतियां पहनना अच्छा आइडिया होगा.
यह भी पढ़ें- सिर्फ समंदर ही नहीं, काजू के लिए भी फेमस है ये शहर; क्या आपने की कभी इसकी सैर?
