Home Top News दावोस में विश्व आर्थिक मंच: स्वीडिश PM का सख्त संदेश- ग्रीनलैंड पर नाटो नहीं होगा ब्लैकमेल

दावोस में विश्व आर्थिक मंच: स्वीडिश PM का सख्त संदेश- ग्रीनलैंड पर नाटो नहीं होगा ब्लैकमेल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
दावोस में विश्व आर्थिक मंच का जमावड़ा: ग्रीनलैंड पर नाटो नहीं होगा ब्लैकमेल: स्वीडिश PM क्रिस्टर्सन का सख्त संदेश

Davos Meeting: दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक सम्मेलन में स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर नाटो ब्लैकमेल नहीं होगा.

Davos Meeting: स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि ग्रीनलैंड को लेकर नाटो ब्लैकमेल नहीं होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक सम्मेलन में प्रमुख सरकारी और व्यापारिक नेताओं के साथ उपस्थित थे. यह आयोजन अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव से उपजे विवादास्पद बयानों और आर्थिक धमकियों के एक दिन बाद हो रहा है. लगभग 130 देशों के 3,000 उच्च-स्तरीय प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शुक्रवार तक संवाद, बहस और समझौते के लिए मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप की यह तीसरी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी सहयोगी ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की उनकी महत्वाकांक्षा को लेकर चिंतित हैं. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप द्वारा अपने आठ देशों पर प्रस्तावित नए टैरिफ को एक गलती बताया और ट्रंप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि फ्रांस यूरोपीय संघ से अनुरोध करेगा कि वे समूह के एंटी-कोरशन इंस्ट्रूमेंट को सक्रिय करें. ये एक ऐसा उपकरण होगा जो यूरोपीय संघ को अमेरिका और अमेरिका की कंपनियों पर टैरिफ और अन्य प्रतिबंध लगाने के लिए व्यापक शक्तियां देगा जो यूरोपीय संघ में काम कर रही हैं.

2024 में नाटो में शामिल हुआ था स्वीडन

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि यूरोपीय संघ अपने सबसे शक्तिशाली आर्थिक उपकरणों में से एक, जिसे बोलचाल की भाषा में व्यापार “बाज़ूका” कहा जाता है, का इस्तेमाल करके अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने लेबनान सरकार द्वारा इस छोटे भूमध्यसागरीय देश को स्थिर करने के प्रयासों की सराहना की. मंगलवार को दावोस में में बोलते हुए मिस्र के नेता ने कहा कि लेबनान पूर्ण स्थिरता प्राप्त करने का मार्ग खोज रहा है. अल-सिसी ने सीरिया में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में भी बात की और सभी सीरियाई समूहों को राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल करने का आह्वान किया. स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन ने कहा कि वह इस बात पर कोई अटकल नहीं लगाएंगे कि ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की धमकी के बाद नाटो गठबंधन पूरी तरह से टूट गया है या नहीं. स्वीडन 2024 में नाटो में शामिल हुआ था. क्रिस्टर्सन ने दावोस में कहा कि यूरोपीय ग्रीनलैंड और पूरे यूरोप में सुरक्षा बढ़ाने के लिए तैयार है. आर्कटिक, लेकिन हम ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्रम्प की टैरिफ संबंधी धमकियों के बाद आई गिरावट के बाद वैश्विक बाजारों में स्थिरता आती दिख रही है.

फिलिस्तीनी मुद्दा अभी भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं मेंः अब्देल

ट्रंप द्वारा आठ यूरोपीय देशों से आयात पर 10 प्रतिशत (बाद में बढ़कर 25 प्रतिशत) का अतिरिक्त शुल्क लगाने की धमकी के बाद आई भारी गिरावट के बाद वैश्विक बाजार फिलहाल स्थिर होते दिख रहे हैं. यूरोपीय शेयर मामूली गिरावट के साथ खुले. लेकिन सोने की कीमत में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी आई और इसने अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगभग 4,860 अमेरिकी डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का भाव हासिल किया. वैश्विक अनिश्चितता के समय में कीमती धातुओं की कीमतों में वृद्धि देखी जाती है क्योंकि उन्हें जोखिम से सुरक्षित निवेश माना जाता है. मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने बुधवार को कहा कि मध्य पूर्व में फिलिस्तीनी मुद्दा अभी भी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. उन्होंने दावोस में कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दे का समाधान क्षेत्रीय स्थिरता का मूल आधार है. एक न्यायपूर्ण और व्यापक शांति प्राप्त करने की आधारशिला है. मिस्र के नेता ने अक्टूबर में गाजा में इजरायल-हमास युद्ध को रोकने वाले युद्धविराम तक पहुंचने में ट्रंप के प्रयासों की सराहना की. अल-सिसी ने अपने आर्थिक रूप से कमजोर देश में अंतरराष्ट्रीय निवेश को भी प्रोत्साहित किया. राष्ट्रपति ने मिस्र में बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए अपनी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र के निवेश को आकर्षित करना था. दावोस में उन्होंने कहा कि मिस्र का माहौल बहुत आकर्षक है.

ये भी पढ़ेंः ‘दुनिया के नक्शे से मिटा दूंगा’, ईरान के ‘हाथ काटने’ वाले जवाब से ट्रंप का पारा हाई, खामेनेई को दी लास्ट वार्निंग

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?