Home Lifestyle बनने वाली हैं दुल्हन तो लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, ससुराल वाले भी करेंगे तारीफ

बनने वाली हैं दुल्हन तो लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, ससुराल वाले भी करेंगे तारीफ

by Live Times
0 comment
Best Bridal Mehndi Design

Bridal Mehndi Design: हर लड़की के लिए शादी की मेहंदी सबसे खास और जरूरी होती है. आज हम आपके लिए बेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं.

4 November, 2025

Bridal Mehndi Design: शादियों का सीजन अब शुरू हो चुका है. सभी के घरों में शादी की खूब सारी शॉपिंग चल रही है. शादी में सबसे ज्यादा दुल्हन को ही देखा जाता है. अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको अपनी सारी तैयारियां पहले से ही कर लेनी चाहिए. शादी में दुल्हन की सुंदरता उसकी मेहंदी से बढ़ती है. हर लड़की के लिए शादी की मेहंदी सबसे खास और जरूरी होती है. इसलिए आप भी अपनी पसंद की डिजाइन और मेहंदी आर्टिस्ट पहले से ही सोच कर रख लें. आज हम आपके लिए बेस्ट ब्राइडल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं. इन डिजाइनों को लगाकर आपके हाथों की सुंदरता और बढ़ जाएगी.

मोर वाला डिजाइन

यह मोर वाला मेहंदी डिजाइन बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लग रहा है. मोर को शुभ माना जाता है, इसलिए आप इसे अपनी मेहंदी पर जरूर बनवाएं. ये मेहंदी डिजाइन आप अपनी शादी में लगवा कर अपने हाथों को और सुंदर बना सकती हैं. आप चाहे तो इसमें अपनी पसंद से बदलाव भी करवा सकती हैं.

दूल्हा-दल्हन वाला डिजाइन

दुल्हन के भरे हाथ बहुत ही सुंदर लगते हैं. अगर आपको मेहंदी को क्रिएटिव बनाना है तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसमें बहुत ही खूबसूरती से दूल्हा-दुल्हन को बनाया गया है. इसके अलावा हंसों को जोड़ा और कलश भी बनाए गए हैं. इसमें शादी से जुड़ी सभी चीजों को बनाया गया है.

इस डिजाइन में भी आपको दूल्हा-दुल्हन का बहुत प्यारा डिजाइन मिलेगा. दुल्हा-दुल्हन बनाना हर मेहंदी आर्टिस्ट को नहीं आता, इसलिए आप शादी पर मेहंदी लागने से पहले ही उससे एक बार सैंपल मेहंदी लगाकर जरूर देखें. दूल्हा-दुल्हन वाले डिजाइन में आप आपने रिश्ते की खासियत को भी दिखा सकते हैं.

कमल के फूल का डिजाइन

यह कमल के फूल वाला डिजाइन दुल्हन के हाथों पर बहुत सुंदर लगेगा. यह मेहंदी डिजाइन काफी हटके है. कमल का फूल भी शुभ माना जाता है और यह आजकल ट्रंड में है, इसलिए दुल्हन को ये मेहंदी डिजाइन लगवाना चाहिए. आप इसमें कमल के साथ अपने पसंद का कोई और डिजाइन भी बनवा सकती हैं.

मंडप वाला डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन भी दुल्हन के हाथों पर बहुत सुंदर लगेगा. इसमें मंडप और गठबंधन का डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. जलती हुई आग को बहुत खूबसूरती से बनाया गया है. आप इसमें अपनी शादी की तारीख भी बना सकती हैं और इसमें कुछ अपनी तरफ से भी बनवा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Rajwadi Bangles For Wedding : शादी में अपने हाथों को दें रॉयल लुक, इन राजस्थानी बैंगल्स के साथ खुद को करें तैयार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?