Home Latest News & Updates सपने देखना कभी बंद न करें, किस्मत कहां लेकर चली जाएगी आपको नहीं पता : कप्तान हरमनप्रीत कौर

सपने देखना कभी बंद न करें, किस्मत कहां लेकर चली जाएगी आपको नहीं पता : कप्तान हरमनप्रीत कौर

by Sachin Kumar
0 comment

Women World Cup 2025 : विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि कभी हमने सपना देखा था कि हम भी ट्रॉफी उठाएंगे. आज यह सपना पूरा हो गया है और हमारी भगवान ने सुन ली.

Women World Cup 2025 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया और इतिहास में अपना सुनहरे अक्षरों में नाम दर्ज करवा दिया. यह जीत लोगों के लिए 1983 को याद दिलाना जैसी है और अब भारतीय टीम जश्न के माहौल में डूबी हुई है, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. इसी बीच टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने अपने बचपन के उन पलों को याद किया जहां से उनका क्रिकेट के प्रति आकर्षण बढ़ा था. उन्होंने कहा कि सपने देखना कभी बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि आपको नहीं पता होता कि आपकी किस्मत कहां पर लेकर जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि बचपन में अपने पिता का बड़ा क्रिकेट बल्ला थामने के बाद से ही सपने देखना कभी नहीं छोड़ा और भारत को पहला महिला विश्व कप दिलाने के बाद काफी विनम्र महसूस कर रही हूं.

पिताजी के किट से निकाल लिया करते थे बल्ला

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे बचपन में जब पसंद और नापसंद का अंदाजा होना शुरू हुआ था, उसी वक्त से मेरे हाथ में एक बल्ला आ गया था. मुझे यह भी याद है कि हम अपने पिताजी के किट से एक बल्ला लेकर खेला करते थे. हालांकि, बल्ला काफी बड़ा होता था और एक दिन मेरे पिताजी ने मेरे लिए अपना बल्ला काट दिया. इसके बाद हम उसी से खेलने लगे और उस दौरान जब मैं टीवी पर भारतीय टीम को खेलते हुए देखती थी तो मेरे मन में कहती कि मैं भी एक दिन ऐसा ही करके दिखाऊंगी. उस वक्त मुझे महिला क्रिकेट के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी. हरमनप्रीत का बचपन में शुरू हुआ यह सफर अब विश्व कप ट्रॉफी को उठाने तक पहुंच गया. हालांकि, यह पल काफी संघर्ष और कई बार हार के बाद आया है. उन्होंने कहा कि मैं सपना देख रही थी कि मैं यह नीली जर्सी कब पहनूंगी.

भगवान ने किए एक-एक करके सपने पूरे

36 वर्षीय कप्तान ने कहा कि बचपन का सपना पूरा होने पर बहुत सुकून और विनम्र महसूस कर रही हूं. साथ मेरे लिए पर्सनली यह पल बहुत भावुक भरे हैं, क्योंकि यह मेरे लिए बचपन का सपना था. जब मैंने खेलना शुरू किया तो उस वक्त मैंने सपना देखा था कि हम विश्व कप जरूर जीतकर लेकर आएंगे. साथ ही उस दौरान मैंने सोचा था कि अगर मुझे टीम की कमान मिलती है तो मैं इसको किसी भी कीमत पर गंवाना नहीं चाहूंगी. मैंने सारी बातें अपने दिल की गहराईं में रखी और आज जब यह सपना पूरा हो गया है तो मैं इसको पूरी तरह शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं. भगवान ने एक-एक करके सबकुछ सुन लिया और अब यह जादू जैसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे अब यकीन नहीं आ रहा है कि अचानक सपना कैसे पूरा हो गया और विश्व कप जीतने की हमें काफी खुशी है.

यह भी पढ़ें- Palash Muchhal Shared Photo: भारत की जीत पर पलाश मुच्छल ने कुछ इस तरह जताई खुशी, फोटो शेयर कर दिखाया टैटू

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?