Home Lifestyle Beautiful Glass Bridges in India: विदेश जाना भूल जाएंगे आप, अगर भारत में बने शीशे के ये 4 ब्रिज कर लिए एक्सप्लोर

Beautiful Glass Bridges in India: विदेश जाना भूल जाएंगे आप, अगर भारत में बने शीशे के ये 4 ब्रिज कर लिए एक्सप्लोर

by Jiya Kaushik
0 comment
Beautiful Glass Bridges in India

4 Beautiful Glass Bridges in India: विदेश जाने से पहले अपने देश के इन अद्भुत स्ट्रक्चर्स को एक्सप्लोर करें और गर्व महसूस करें कि भारत भी रोमांच के मामले में किसी से पीछे नहीं है.

4 Beautiful Glass Bridges in India: जब भी ग्लास ब्रिज का ज़िक्र होता है, तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में चीन या अन्य विदेशी डेस्टिनेशन का नाम आता है. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में भी ऐसे शानदार शीशे के ब्रिज मौजूद हैं, जो एडवेंचर और रोमांच के शौकीनों को अपनी ओर खींचते हैं. अगर आप ऊंचे पहाड़ों, गहरी खाइयों और पारदर्शी पुलों पर चलकर रोमांच महसूस करना चाहते हैं, तो इन 4 इंडियन ग्लास ब्रिज को अपनी ट्रैवल लिस्ट में जरूर शामिल करें.

कन्याकुमारी ग्लास ब्रिज (तमिलनाडु)

तमिलनाडु के छोर पर बसे कन्याकुमारी में समुद्र की लहरों के ऊपर बना यह ग्लास ब्रिज आपकी ट्रिप को लाइफटाइम मेमोरी बना देगा. 77 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा यह धनुषाकार ब्रिज विवेकानंद रॉक मेमोरियल को तिरुवल्लुवर प्रतिमा से जोड़ता है. समुद्र की लहरों के बीच शीशे पर चलते हुए जो रोमांच महसूस होगा, वह विदेशी ब्रिज को भी पीछे छोड़ देगा.

राजगीर ग्लास ब्रिज (बिहार)

बिहार के राजगीर में बना यह ग्लास ब्रिज ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान पर मौजूद है. यह पुल 85 फीट लंबा और 6 फीट चौड़ा है, जिसे 200 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. इस ब्रिज से चारों ओर की हरियाली और राजगीर की वादियां दिल को सुकून देने के साथ रोमांचक भी लगती हैं.

सिक्किम ग्लास स्काईवॉक (पेलिंग)

सिक्किम की वादियों में 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित ग्लास स्काईवॉक पर चलना एक अद्भुत अनुभव होता है. हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां और नीला आसमान आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. यह स्काईवॉक धार्मिक स्थल चांगयांग झांग चुब चोर्टेन से जुड़ा है और एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट है.

वागामोन ग्लास ब्रिज (केरल)

केरल की हरियाली के बीच वागामोन एडवेंचर टूरिज्म पार्क में 120 फीट की ऊंचाई पर बना यह 40 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज रोमांच का बेहतरीन ऑप्शन है. यहां से घाटियों और पहाड़ियों का नजारा देखने लायक होता है. हरियाली से घिरे इस पुल पर चलना आपको प्रकृति के बेहद करीब ले जाता है.

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश अफसर ने की खोज, आज बना टूरिज्म हॉटस्पॉट! जानिए भारत के पहले हिल स्टेशन की ऐतिहासिक कहानी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00