Home Business Aadhaar Free Update: इस तारीख तक अपने आधार को करें लें अपडेट वरना भरना पड़ सकता है शुल्क, अभी मिल रही है फ्री में सर्विस

Aadhaar Free Update: इस तारीख तक अपने आधार को करें लें अपडेट वरना भरना पड़ सकता है शुल्क, अभी मिल रही है फ्री में सर्विस

by Live Times
0 comment
Aadhaar Free Update

Aadhaar Free Update: क्या आपने भी अभी तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है? तो जितनी जल्दी हो सकते उतनी जल्द से अपडेट करवा लीजिए. क्योंकि 14 जून से इसे अपडेट करवाने के लिए पैसा लगेगा.

Aadhaar Free Update: अगर आपने भई अभी तक अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो इसे जल्द से जल्द करवा लें. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे अपडेट कराने की डेडलाइन बेहद करीब है. 9 दिन के बाद यानी 14 जून से अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाते हैं तो उसके लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे. वहीं, अगर आप इसे 14 जून से पहले अपडेट करा लेते हैं तो ये काम आपका फ्री में हो जाएगा. इसे लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल को मुफ्त में अपडेट करने की 14 जून 2025 की तरीख तय की हुई है.

6 महीने के लिए बढ़ी थी डेडलाइन

बता दें कि UIDAI ने 10 साल से अधिक समय पहले बनाए गए आधार कार्ड को अपडेट कराने की सुविधा दी थी. हालांकि, इसकी डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है. इसे आखिरी बार इसे 14 दिसंबर, 2024 से लेकर 6 महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया था यानी कर 14 जून, 2025 किया गया था. ऐसे में अगर आपने ये काम अब तक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द इसे पूरा कर लें. इसकी सेवा फ्री में लेने के लिए आप myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं. 14 जून के बाद से आधार अपडेट कराने के लिए निर्धारित शुल्क देने पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today : चांदी और सोने में आई बढ़त, पीछे छोड़े रिकॉर्ड; जानें क्या है इसके पीछे की वजह

कितना लगेगा चार्ज?

आधार को फ्री में अपडेट करने के लिए 14 जून आखिरी तारीख है जो UIDAI ने निर्धारित किया है. इस दिन के बाद से अगर आप इसे अपडेट कराने जाते हैं तो आपको 50 रुपये देने होंगे. कुछ अपडेट के लिए आपको आधार केंद्र पर भी जाना पड़ सकता है. इनमें आपको आइरिस या बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना शामिल है.

फ्री में कैसे करें आधार अपडेट?

फ्री में आधार को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद से फिर ‘माई आधार’ पर जाएं और ‘अपना आधार अपडेट करें’ को सेलेक्‍ट करें. बाद में अपडेट आधार विवरण पेज पर क्लिक करें और ‘दस्तावेज अपडेट’ पर क्लिक करें. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड को फिल करें और OTP भेजें पर क्लिक करें. OTP को फिल करने के बाद से आप जिन चीजों को अपडेट करना चाहते हैं जैसे नाम, पता, जन्म तिथि पर क्लिक करें. उसमें नई जानकारी को फिल करें और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें. आपका रिक्‍वेस्‍ट भेजे जाने पर आपको एक UIDAI मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Stock Market Latest Update : 3 दिन ब्रेक के बाद उछला बाजार, इन शेयरों में आई बढ़त; मार्केट में रौनक

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00