Home Lifestyle हर फंक्शन-पार्टी में लगाना है हॉट? पहने ये कलर कॉम्बिनेशन जो बनाएं आपके लुक को और भी खूबसूरत

हर फंक्शन-पार्टी में लगाना है हॉट? पहने ये कलर कॉम्बिनेशन जो बनाएं आपके लुक को और भी खूबसूरत

by Jiya Kaushik
0 comment
BOLLYWOOD-ACTRESS

Colour Combination you can try: फैशन में कलर कॉम्बिनेशन केवल कपड़ों का खेल नहीं, बल्कि आपके मूड, पर्सनैलिटी और आत्मविश्वास का आईना होता है. सही रंगों को चुनकर आप खुद को एक नए अंदाज में पेश कर सकते हैं. तो अगली बार जब आप अलमारी खोलें, तो इन फैशन फॉर्मूलों को जरूर याद रखें!

Colour Combination you can try: रंगों का सही चुनाव न केवल आपके आउटफिट को आकर्षक बनाता है, बल्कि आपकी पूरी पर्सनैलिटी को भी उभारता है. चाहे बात मोनोक्रोम लुक की हो, क्लासिक कंट्रास्ट की या न्यूट्रल टोन की- रंगों का संतुलन आपके स्टाइल को ग्लैमरस बना सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि रंगों का परफेक्ट मेल कैसे करें ताकि आप हर बार दिखें सबसे अलग.

मोनोक्रोम लुक

मोनोक्रोम लुक यानी एक ही रंग के अलग-अलग शेड्स को पहनना. इसमें आप ब्राइटनेस और सैचुरेशन में फर्क रखते हुए एक ही कलर के दो या तीन शेड्स को मिला सकते हैं. यह लुक सिंपल होते हुए भी काफी एलिगेंट और रिफाइंड लगता है. हालांकि कुछ रंग जैसे हरा-जिसमें गर्म और ठंडे शेड्स दोनों होते हैं, उन्हें मिलाना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि हरे रंग के एक ही आउटफिट में दो से ज्यादा शेड्स न मिलाएं.

क्लासिक कंट्रास्ट

अगर आप थोड़ा अलग और बोल्ड दिखना चाहते हैं, तो कंट्रास्टिंग कलर कॉम्बो बेस्ट हैं. जैसे ग्रीन के साथ रेड, येलो के साथ पर्पल या ब्लैक के साथ व्हाइट. ऐसे कॉम्बिनेशन में एक रंग को डॉमिनेट करने दें और दूसरे को सपोर्टिव रखें. इसमें परफेक्ट रेश्यो 70:30 का होना चाहिए. इससे लुक स्टेबल और आकर्षक बनता है, बिना बहुत ओवर द टॉप लगे.

सॉफ्ट कलर प्ले

यदि आपको कूल और शांत लुक पसंद है, तो पेस्टल या सॉफ्ट शेड्स का चुनाव करें. इसमें गेरू पीला, डार्क ऑरेंज, सेज ग्रीन, बरगंडी और बेर जैसे रंगों को एक साथ मिलाया जा सकता है. लाइट के साथ लाइट और डार्क के साथ डार्क मिलाएं- इससे एक हार्मोनियस और सटल स्टाइल उभर कर आता है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट होता है.

न्यूट्रल्स का कमाल

यदि आपको कम रंगीन लुक पसंद है, तो न्यूट्रल्स जैसे सफेद, बेज, कैमल, ग्रे, ब्राउन और ब्लैक को आजमा के देखे. ये रंग एक-दूसरे के साथ शानदार मेल खाते हैं. हालांकि, न्यूट्रल्स को बोरिंग होने से बचाने के लिए ऐसे आउटफिट चुनें जिनमें टेक्सचर, डिजाइन या थोड़ी सी सजावट हो. इससे आपका लुक बेसिक होते हुए भी दिलचस्प लगेगा.

स्किन टोन के हिसाब से चुनें सही रंग

सबसे जरूरी बात- जब भी कलर चुनें, अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें. कूल टोन स्किन के लिए ब्लू, पर्पल जैसे रंग बेहतर होते हैं, जबकि वार्म टोन वालों पर ऑरेंज, येलो और ऑलिव ज्यादा खिलते हैं. अपने स्किन टोन के मुताबिक रंगों का चुनाव करने से आप ज्यादा कॉन्फिडेंट और खूबसूरत नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Homemade Manicure: बिना पार्लर जाए पाएं सैलून जैसा ग्लो चाहिए? घर पर ऐसे करें मैनीक्योर और पेडीक्योर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00