Doha Diamond League : स्टार जैवकीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया और दूसरा स्थान हासिल किया है.
Doha Diamond League :स्टार जैवकीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया और दूसरा स्थान हासिल किया है. इस कड़ी में उन्होंने अपने करियर में पहली बार 90 मीटर का थ्रो किया है. जर्मनी के जूलियन वेबर ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है.
हासिल किया दूसरा स्थान
दोहा डायमंड लीग की शुरुआत में नीरज ने अपने पहले तो 88.44 मीटर का थ्रो किया. इसके बाद से अन्य खिलाड़ियों ने थ्रो किया. इसके बाद से नीरज का लय बिगड़ा और दूसरे थ्रो में उन्हें फाउल मिल जिसके चलते उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: विराट के संन्यास से हैरान हैं रवि शास्त्री, कहा- विराट में कम से कम 2-3 साल का टेस्ट क्रिकेट बाकी
दूसरा थ्रो किया फाउल
आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में अपनी शुरुआत तो शानदार की थी लेकिन दूसरे प्रयास में उनका लय गड़बड़ हो गया है और फाउल हो गया. हालांकि, अपने तीसरे थ्रो में नीरज ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 90 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
वहीं, दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर का थ्रो करके उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. हालांकि, इसके पहले भी नीरज ने जब टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था, उस समय भी वह 90 मीटर का थ्रो नहीं कर पाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL Restart 2025 : आज से फिर शुरू होगा IPL, फैन्स हुए खुश; बारिश बिगाड़ सकती है खेल