Eid 2024: आज हम आपके लिए ईद स्पेशल खजूर मिल्क शेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. खजूर शेक स्वाद में बेहद लाजवाब होता है. साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान है.
11 April, 2024
Dates Milk Shake Recipe: आज यानी 11 अप्रैल, 2024 को पूरे विश्व में ईद का जश्न मनाया जा रहा है. ईद का पर्व मुसलमान लोगों के लिए बहुत खास होता है. इस दिन मुसलमान लोग एक दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और मुंह मीठा कराते हैं. हालांकि, ईद सेलिब्रेशन के कई सारे पकवान बनाए जाते हैं. लेकिन इस दिन खजूर से बनने वाले पकवानों का खास महत्व होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ईद स्पेशल खजूर मिल्क शेक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. खजूर शेक स्वाद में बेहद लाजवाब होता है. साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान है. चलिए जानते हैं खजूर मिल्क शेक कैसे बनाएं.
खजूर मिल्क शेक बनाने के लिए सामग्री-
- खजूर 1/3 कप बीज निकाले और कटे हुए
- दूध 1½ कप
- केला 1
- वेनिला आइसक्रीम 1/2 कप
- इलायची पाउडर एक चुटकी
- ड्राई फ्रूट्स 1 कटोरी (काजू, बादाम, पिस्ता)
ऐसे बनाएं खजूर मिल्क शेक
- सबसे पहले खजूर और केले को बारीक-बारीक टुकड़ों में काट लें.
- अब एक ब्लेंडर में केला-खजूर के टुकड़े, इलाइची और दूध डालकर स्मूद ब्लेंड कर लें.
- आखिर में इस मिक्सर में वेनिला आइसक्रीम मिलाएं.
- बस तैयार है आपका हेल्दी-टेस्टी खजूर मिल्क शेक.
- अब इसको ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
