Fatima Sana Shaikh Saree Look : साड़ी हर महिला को पसंद होती है. ऐसे में अगर आप भी अपने किसी स्पेशल ओकेजन पर साड़ी पहनने का प्लॉन कर रही हैं तो Fatima Sana Shaikh के शानदार लुक से आइडिया ले सकती हैं.
Fatima Sana Shaikh Saree Look : साड़ी में हर महिला बला की खूबसूरत लगती है. वह अपने हर खास मौके पर साड़ी का चयन करती हैं. लेकिन अगर आप अपने साड़ी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस Fatima Sana Shaikh से आइडिया ले सकती हैं. इस तरह की साड़ियों के लुक आपके पर्सनालिटी पर खूब जचेंगे.
जरी वर्क साड़ी

एक्ट्रेस Fatima Sana के जरी वर्क साड़ी से आप आइडिया ले सकती हैं. इस तरह की साड़ी पार्टी के लिए बिल्कुल सही होते हैं. इसके साथ उनका डार्क पिंक कलर का ब्लाउज उनके लुक को और भी ज्यादा रॉयल बना रहे हैं.
प्लेन साड़ी

डार्क पिंक कलर की प्लेन साड़ी में सना बहुट हॉट लग रही हैं. इस तरह के लुक को आप रिक्रिएट कर सकती हैं. इसे आप ऑफिस पार्टी या कॉलेज के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं.
प्रिटेड साड़ी

व्हाइट कलर के इस प्रिटेड साड़ी में एक्ट्रेस किसी 90 के दशक की हिरोइन से कम नहीं लग रही है. साड़ी के साथ उनका हेयरस्टाइल बेहद कमाल का लग रहा है.
यह भी पढ़ें: Rath Yatra Saree Designs: इन त्योहारों पर अपने लुक को इन साड़ियों के साथ करें तैयार, पलट-पलट कर देखेंगे लोग
ब्लैक साड़ी

प्लेन ब्लैक साड़ी में Fatima कहर ढा रही हैं. ब्लैक कलर हर लड़की को पसंद होता है. आप इस भी उनके इस लुक को ट्राई कर सकती हैं और अपने सहेलियों के बीच तारीफें लूट सकती हैं.
गोल्डन साड़ी

एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी को स्टाइल किया है. अगर आप भी अपने दोस्त की शादी में जा रही हैं और सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी को पहन सकती हैं.
शिमरी साड़ी

शिमरी साड़ियों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है. सना पिंक कलर की शिमरी साड़ी में बेहद बोल्ड लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हाई पोनीटेल के साथ पूरा किया.
यह भी पढ़ें: Add Denim Kurtis In Your Wardrobe : हर लुक पर भारी पड़ेगा डेनिम का फैशन, लोग आपसे पूछते रह जाएंगे…