Najmul Hossain Shanto: श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को व्यक्तिगत नहीं लेना चाहिए.
Najmul Hossain Shanto: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ड्रॉ करवाने में कामयाब रही लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश को पारी और 78 रनों से हरा दिया. बांग्लादेश के हाथ से यह सीरीज 1-0 से चली गई. इसी बीच बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया है. उन्होंने यह फैसला शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद लिया है. शांतो ने एक लाइन में कह दिया कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ रहा हूं. हालांकि, वह टीम में बने रहेंगे लेकिन कप्तानी की भूमिका में नहीं रहेंगे.
टेस्ट सीरीज में हार का लगा झटका
बांग्लादेश की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर हैं और यह दोनों टीमों ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया और दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक पारी और 78 रनों से मुकाबला हरा दिया. वहीं, इस सीरीज को हारने के बाद शांतो ने कहा था कि मुझे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी है और उस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. मैं इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में नहीं बना रहना चाहता हूं और यह भी लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि यह व्यक्तिगत फैसला नहीं है, बल्कि यह टीम की बेहतरी के लिए लिया गया है. साथ ही क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि टीम ने तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान चाहिए तो यह निर्णय होगा.
तीनों फॉर्मेट में अलग कप्तान होंगे
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो को टीम का तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया था. हालांकि, साल की शुरुआत में उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बदले लिट्टन दास को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया. अब शांतो ने टेस्ट क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ दी. साथ ही वनडे क्रिकेट में उनसे पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी और अब वनडे की कमान मेहदी हसन को कमान सौंपी गई है. शांतो ने आगे कहा कि लोग बस इसे व्यक्तिगत मुद्दा न समझे बल्कि यह टीम की बेहतरी के लिए लिया गया है और अगर लोग सोच रहे होंगे कि वनडे की कप्तानी छीन लेने से वह नाराज हैं तो यह बिल्कुल भी नहीं है. साथ ही मैंने इसकी जानकारी बीते दिनों पहले क्रिकेट संचालन विभाग को दे दी थी.
यह भी पढ़ें- ‘तू भंवरा से मिलल बाडू…’, भोजपुरी सॉन्ग पर लंदन की गलियों में Ishan Kishan ने लगाए ठुमके! देखें वीडियो