Evergreen Saree Motifs: चाहे ट्रेंड बदल जाएं, लेकिन साड़ी पर खूबसूरत मोटिफ्स का जलवा बरकरार रहता है. फ्लोरल से लेकर मोर तक, ये मोटिफ हमेशा भारतीय साड़ियों में अपनी खास जगह बनाए रखते हैं.
27 August, 2025
Evergreen Saree Motifs: भारतीय साड़ी सिर्फ एक आउटफिट नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, ऑर्ट और ट्रेडिशन का जीता-जागता रूप है. हर साड़ी की खूबसूरती उसके मोटिफ यानी डिज़ाइन पैटर्न में छिपी होती है. बदलते फैशन ट्रेंड्स के बावजूद कुछ मोटिफ ऐसे हैं जो हमेशा अपनी जगह बनाए रखते हैं. यही वजह है कि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सदाबहार साड़ी डिजाइन लेकर आए हैं, जिनका फैशन कभी पुराना नहीं होता. ये साड़ी मोटिफ सालों से इंडियन वुमन के वार्डरोब का हिस्सा रहे हैं.

फ्लोरल मोटिफ्स
खूबसूरत फूलों का डिज़ाइन साड़ियों में फ्रेशनेस एड करता है. अलग अलग रंगों और पैटर्न वाले फ्लोरल डिजाइन या फ्लोरल मोटिफ कभी भी फैशन से बाहर नहीं होते. इनकी डिमांड पहले भी थी और आगे भी रहेगी.

मोर की शान
मोर भारतीय कला का प्रतीक है और साड़ी पर इसकी कढ़ाई या प्रिंट किसी भी आउटफिट को रॉयल बना देता है. शादी-ब्याह और त्योहारों में मोर के मोटिफ वाली साड़ियां और सूट खूब पसंद किए जाते हैं.
यह भी पढ़ेंः गणेश चतुर्थी पर पहने सुरभि चांदना जैसी खूबसूरत साड़ी, त्योहार पर मिलेगा परफेक्ट एलिगेंट लुक

पेसली की नज़ाकत
पेसली या आम्रपाली डिज़ाइन, जिसे ‘अंबी’ भी कहा जाता है, ये ट्रेडिशनल और मॉर्डन, दोनों को साथ लेकर चलता है. रेशमी साड़ियों में इसका इस्तेमाल बहुत पॉपुलर है. इस तरह के प्रिंट्स पार्टी वियर साड़ियों में काफी देखे जाते हैं.

हाथी मोटिफ्स
हाथी के मोटिफ इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स में काफी देखे जाते हैं. खासकर साउथ इंडयन कांजीवरम और ब्रोकेड साड़ियों में इस तरह के डिज़ाइन सबसे ज्यादा दिखते हैं. इस तरह के मोटिफ्स भी बहुत खूबसूरत लगते हैं.

टेंपल मोटिफ
मंदिर की खूबसूरत आकृतियों से इंस्पायर मोटिफ हमारे ट्रेडिशनल की झलक देता है. ये डिज़ाइन खासतौर पर साड़ियों के बॉर्डर पर बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं.

ज्योमिट्रिक पैटर्न
चेक्स, लाइन्स और डॉट्स जैसे ज्योमिट्रिकल पैटर्न साड़ी को काफी मॉडर्न और क्लासी लुक देते हैं. यह मोटिफ हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं. चाहे कितने भी ट्रेंड बदल जाएं, लेकिन ये मोटिफ्स पैटर्न हमेशा ही साड़ियों में खूबसूरत लगते हैं.
यह भी पढ़ेंः इंडियन लड़कियों के लिए परफेक्ट हैं Pakistani Mehndi Design, यूनिक पैटर्न देखते ही सब करेंगे आपके हाथों की तारीफ
