Nagaland News : नागालैंड कांग्रेस ने भी वोट चोरी का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरने का फैसला किया है. नागालैंड प्रभारी ने कहा कि 70 से 80 सीटों पर हुई चुनावी हेराफेरी के पक्के सबूत हैं.
Nagaland News : नागालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (NPCC) के बुधवार को दीमापुर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे के साथ एक रैली आयोजित की. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस ने नागरिकों के चुनावी अधिकारों पर कथित हमलों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाई जा सके. वहीं, एक सभा संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नागालैंड प्रभारी और सांसद सप्तगिरी शंकर उलाका (Saptagiri Shankar Ulaka) ने कहा कि अगर नागरिक संविधान की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही तो BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार संविधान में निहित सभी अधिकारों और विशेषाधिकारों को छीन लेगी.
70-80 सीटों पर हेराफेरी हुई
उलाका ने दावा किया कि कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान करीब 70 से 80 सीटों पर हुई चुनावी हेराफेरी के पक्के सबूत हैं. उन्होंने आगे कहा कि BJP के पास शासन करने का जनादेश नहीं है. उलाका ने बताया कि जब उनके पास जनादेश नहीं था, इसके बाद भी चुनाव आयोग और वोट चोरी की वजह से BJP कुछ सीटों पर जीतने में कामयाब हो गई, नहीं तो नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने में कतई कामयाब नहीं होते. उन्होंने कहा कि यह संघर्ष फिलहाल राजनीतिक है, लेकिन कुछ ही समय में यह जनांदोलन में बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमने संसद के अंदर लड़ाई लड़ी और उसके बाद हम इसको सड़कों पर लेकर जा रहे हैं.
संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरेंगे
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ मीडिया पर नहीं है बल्कि संविधान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर भी है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नागरिकों के चुनावी अधिकारों की रक्षा के लिए अभियान चला रही है और चेतावनी दी कि अगर इस तरह की गतिविधियों को नहीं रोका गया तो वे नागालैंड और पूरे देश में सड़कों पर उतरेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि नागालैंड के लोग कांग्रेस का समर्थन जरूर करेंगे और संविधान को बचाने के लिए जरूर लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अपने कार्यकर्ताओं का पुनर्गठन कर रही है और एलान किया कि राहुल गांधी जल्द ही राज्य का दौरा करेंगे. नागालैंड कांग्रेस के सचिव क्रिस्टोफर तिलक ने भी BJP पर प्रमुख संस्थानों में RSS-प्रशिक्षित लोगों को नियुक्त करके संविधान के मूल्यों को लगातार नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों को कमजोर करने की कोशिश करते हैं और आज लोगों की इन संस्थानों से उम्मीद खत्म होने लगी है.
यह भी पढ़ें- ‘संसद भवन पर मुरैना और विदिशा के प्राचीन मंदिरों का डिजाइन…’ पर्यटन सम्मेलन में बोले MP CM
