Hair Accessories: इस बार गरबा नाइट में सिर्फ आपका आउटफिट ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल भी सबका ध्यान खींचेगी. इन एक्सेसरीज़ के साथ आपका हर डांस स्टेप और शाइन करेगा.
19 September, 2025
Hair Accessories: नवरात्रि का त्योहार आते ही हर कोई गरबा और डांडिया नाइट्स की तैयारियों में जुट जाता है. कलरफुल लहंगे, शिमरी चनिया चोली और हैवी जूलरी तो हर किसी की पसंद होती है, लेकिन अगर ज़रा हटके और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो सही हेयर एक्सेसरीज़ आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती हैं. इस बार ट्रेडिशनल से लेकर बोल्ड स्टाइल्स तक, हेयर एक्सेसरीज़ का ऐसा कलेक्शन मार्केट में है जो आपकी डांडिया नाइट को स्पेशल बना देगी. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए टॉप हेयर एक्सेसरीज़ का कलेक्शन लाएं हैं, जो आपकी खूबसूरती को और निखार देंगी.

गोल्डन बीड्स
अपने हेयर बन को रॉयल और फेस्टिव टच देने के लिए गोल्डन बीड्स वाला गजरा लगा सकती हैं. ये आपके फेस्टिव लुक को परफेक्ट बना सकती है. इस गजरे को आप बार बार इस्तेमाल कर सकती हैं. ये गजरा किसी भी लहंगे के साथ मैच हो जाएगा.

टैंपल डिजाइन
अगर आपको ट्रेडिशनल और हैवी जूलरी पसंद है, तो ये गोल्ड प्लेटेड हेयर बैरेट क्लिप आपके लिए बेस्ट है. पर्ल डैंगलर्स के साथ यह एक्सेसरी आपकी हेयरस्टाइल को बहुत रॉयल बना देगी.

ऑक्सीडाइज हेयर चेन
डांडिया की धुन और घुंघरुओं की आवाज का कॉम्बिनेशन कमाल का होता है. ये सुनने में ही कितना खूबसूरत लगता है. आप इस बार अपने लिए सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड हेयर चेन जरूर खरीदें. ये आपकी हेयरस्टाइल को बोहो और ट्रेडिशनल का परफेक्ट ब्लेंड देगी.
यह भी पढ़ेंःइस करवा चौथ हर सुहागिन बनेगी स्टाइल क्वीन, शॉपिंग करने से पहले देख लें साड़ी के ये 6 लेटेस्ट डिज़ाइन्स

बो स्टाइल
गुजराती लोक आर्ट से इंस्पायर ये जूड़ा पिन गोटा-पट्टी और मिरर वर्क से सजी होती है. इसमें लगे छोटे-छोटे मोती और डैंगलिंग डिज़ाइन आपकी डांडिया नाइट को और भी ड्रामेटिक बना देंगे.

कलरफुल एक्सटेंड
अगर आप भी डांडिया नाइट के लिए फन लुक चाहती हैं, तो रेनबो कलर्स वाली ब्रेडेड एक्सटेंशन आपके लिए सही रहेगी. इसे हेयर में लगाते ही आपका लुक इंस्टेंटली ट्रेंडी और स्टाइलिश बन जाएगा.

मांग टीका
गरबा लुक को कम्पलीट करने के लिए मांगटीके की जरूरत होती है. वैसे भी बिना मांगटीके के आपका लुक अधूरा सा लगता है. पर्ल और स्टोन वाली ये हेयर एक्सेसरी आपके चेहरे पर अलग रौनक लेकर आएगी.
यह भी पढ़ेंःसिल्क की शान और मैचिंग दुपट्टे का ग्रेस, कुर्ता सेट के ये 6 लेटेस्ट ऑप्शन जो बनाएंगे आपको फेस्टिव स्टार
