Trendy Silk Kurti Set: फेस्टिव सीजन में सबसे बेस्ट दिखने के लिए ट्रेंडी सिल्क कुर्ती सेट आपके बहुत काम आएंगे. तो इस फेस्टिव सीजन इन ऑप्शन्स में से चुनें औक हर मौके पर छा जाएं.
19 September, 2025
Trendy Silk Kurti Set: त्यौहारों का मौसम आते ही हर कोई कपड़ों और जूलरी की शॉपिंग शुरू कर देता है. इस बार अगर आप अपने फेस्टिव लुक को एलिगेंट, ट्रेंडी और रॉयल टच देना चाहती हैं, तो सिल्क कुर्ती सेट आपके लिए बेस्ट चॉइस है. सिल्क का फैब्रिक न सिर्फ आपके लुक में रिचनेस लाता है, बल्कि लंबे टाइम तक ट्रेंड में भी बना रहता है. ऐसे में आपके लिए सिल्क कुर्ता सेट के 6 लेटेस्ट ऑप्शन्स लाए हैं, जिनमें आप हर फंक्शन में स्टाइलिश और क्लासी दिख सकती हैं.

मस्टर्ड
पीले और मस्टर्ड शेड्स त्यौहारों के लिए परफेक्ट रहते हैं. मस्टर्ड सिल्क कुर्ती पर मिनिमल गोल्डन ज़री वर्क और मैचिंग दुपट्टा आपको सुबह की पूजा से लेकर शाम की पार्टी तक रॉयल लुक देगा.

मैजेंटा
डार्क पिंक कलर की सिल्क कुर्ती के साथ ब्रोकेड वर्क वाला दुपट्टा फेस्टिव लुक को और ग्रैंड बना देगा. ये लुक छोटी फैमिली गेट-टुगेदर से लेकर शादी के फंक्शन तक के लिए परफेक्ट है.

व्हाइट
सफेद सिल्क कुर्ती हमेशा ही ट्रेंड में रहती है. गोल्डन किनारी वाला दुपट्टा इस कुर्ती को और खूबसूरत बना देता है. मिनिमल जूलरी के साथ ये लुक बहुत ही क्लासी और रिफ्रेशिंग लगेगा.
यह भी पढ़ेंःइस करवा चौथ हर सुहागिन बनेगी स्टाइल क्वीन, शॉपिंग करने से पहले देख लें साड़ी के ये 6 लेटेस्ट डिज़ाइन्स

नेवी ब्लू
नेवी ब्लू सिल्क कुर्ती पर गोटा पट्टी वर्क बहुत शानदार लगता है. आप इसे कॉन्ट्रास्ट दुपट्टे के साथ कैरी कर सकती हैं. फेस्टिव लुक को रिच फील देने के लिए आप भी इस तरह का कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं. इसके अलावा ये लुक रात के फंक्शन या संगीत के लिए भी परफेक्ट है.

मिंट ग्रीन
अगर आप हल्के और कूल शेड्स पसंद करती हैं, तो फिर मिंट ग्रीन कुर्ता सेट आपको फ्रेश और यूथफुल लुक देगा. ये कॉम्बिनेशन दिन की पार्टी और इवेंट्स के लिए एकदम बेस्ट है.

मैरून
फेस्टिव सीजन के लिए मैरून कलर हमेशा हिट रहता है. मैरून सिल्क कुर्ती के साथ बनारसी या हैवी दुपट्टा पहनकर आप आसानी से रॉयल और ट्रेडिशनल वाइब क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः अब घर पर ही चमकेंगे चांदी की पायल और बिछुए, आसान टिप्स से पाएं एकदम नई जैसी चमक
