Hair Jewelry Designs: आज हम लेटेस्ट और ट्रेंडिंग हेयर एक्सेसरीज लेकर आए हैं. बालों की ये जूलरी आपके लुक को सबसे रॉयल बना देंगी.
12 June, 2025
Hair Jewelry Designs: लड़कियां कपड़ों के साथ साथ अपनी जूलरी पर भी हज़ारों रुपये खर्च कर देती हैं. अक्सर आपने लड़कियों को गले में हार और कानों में इयररिंग पहने देखा होगा. लेकिन अब हेयर जूलरी का ट्रेंड भी शुरू हो चुका है. अगर आप भी अपने लुक को परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो हेयर एक्सेसरीज़ पर भी फोकस करें. यही वजह है कि आज आपके लिए बालों में लगने वाली जूलरी का लेटेस्ट और ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं.

एंटीक जूलरी
अगर आप भी अपने लहंगे या साड़ी के साथ परफेक्ट महारानी वाला लुक चाहती हैं, तो चोटी में इस तरह की एंटीक जूलरी लगाएं. आपको ये मार्केट में आसानी से मिल जाएगी.

टेंपल जूलरी
एक्ट्रेस राशि खन्ना का ये लहंगा लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है. उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल बनाने के लिए टेंपल जूलरी का सहारा लिया. मैचिंग झुमकी और हेयर एक्सेसरीज ने राशि के लुक को परफेक्ट बनाया.

गजरा
दशकों से महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बालों में गजरा लगाती आई हैं. आज भी ये ट्रेंड बरकरार है. बालों को सजाने के लिए ताजा फूलों से बना गजरा सबसे सस्ती और खूबसूरत एक्सेसरी है.

यह भी पढ़ेंः हिना खान से अंकिता लोखंडे तक, वो सेलिब्रिटीज जिन्होंने ब्राइडल लुक के लिए किया मनीष मल्होत्रा पर भरोसा
सिंपल डिजाइन
करिश्मा कपूर ने येलो और मैरून कलर के लाइटवेट लहंगे को बड़े स्टाइल से कैरी किया. उन्होंने अपने बालों को सिंपल एक्सेसरीज के साथ सजाया. आप भी करिश्मा जैसा लुक ट्राई करें.

पर्ल स्ट्रिंग
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने अपने मेहंदी लुक के लिए एक खूबसूरत शरारा सेट चुना. उन्होंने इस आउटफिट को स्टनिंग चांदबाली, हथफूल, मांगटीका और पर्ल स्ट्रिंग हेयर एक्सेसरीज के साथ पेयर किया.

राजस्थानी मांगटीका
कृति सेनन ने गुलाबी और रस्ट कलर के अंगरखा अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया. उन्होंने अपने लुक को राजस्थानी मांगटीके और गुल्ड जूलरी के साथ कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Sonma Bajwa के साड़ी ब्लाउज आप पर भी लगेंगे खूबसूरत, हर बार मिलेगा डिजाइनर लुक