Bridal Outfit by Manish Malhotra: ट्रेडिशन के साथ ग्लैमर का कॉम्बिनेशन बेस्ट लगता है. मशहूर डिजाइन मनीष मल्होत्रा इसी के लिए फेमस हैं. आज उन सेलिब्रिटीज की लिस्ट लाए हैं जिन्होंने वेडिंग डे पर मनीष मल्होत्रा का आउटफिट पहना.
10 June, 2025
Bridal Outfit by Manish Malhotra: कई लोगों के लिए, शादी का दिन सिर्फ़ एक फंक्शन से कहीं बढ़कर होता है. ये दिन दो लोगों की यादों में हमेशा के लिए बस जाता है. ऐसे में मशहूर हस्तियां इस खास दिन पर बहुत ही खूबसूरत दिखती हैं. इनके पीछे कई बड़े फैशन डिजाइनर्स का हाथ होता है. भारत के कई बड़े और फेमस डिज़ाइनर्स में से एक हैं मनीष मल्होत्रा. इनका डिजाइन किया गया आउटफिट भारत की लगभग हर लड़की अपनी शादी के दिन पहनना चाहती है. ऐसे में आज आपके लिए उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट लाए हैं जिन्होंने अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा पर भरोसा किया.

हिना खान
हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है. अपने खास दिन के लिए, हिना ने मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी. हिना के वेडिंग आउटफिट पर कढ़ाई से हिंदी में हिना और रॉकी का नाम लिखा गया था. हिना ने अपने लुक को कुंदन चूड़ियों, बोल्ड स्टेटमेंट रिंग्स और खूबसूरत मांग टीके के साथ पूरा किया.

राधिका मर्चेंट
अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भले ही फेरों के लिए मनीष मल्होत्रा का आउटफिट नहीं पहना, लेकिन विदाई के लिए उन्होंने भी मनीष पर ही भरोसा किया. अपनी विदाई के लिए राधिका ने बनारसी ब्रोकेट लहंगा पहना था.

परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा का ब्राइडल लुक विंटेज चार्म और कंटेम्पररी ग्रेस का कॉम्बिनेशन था. उनके बेज गोल्ड लहंगे में शानदार थ्रेडवर्क और कढ़ाई का काम था. परिणीति ने पन्ना चोकर हार के साथ अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः Kritika Kamra की तरह आप भी बनने वाली हैं दूल्हे की बहन, तो वेडिंग फंक्शन में पहने ये लहंगे और साड़-ब्लाउज

सोनाली सहगल
प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रस सोनाली ने भी अपनी शादी के दिन मनीष मल्होत्रा की कस्टम मेड बेबी पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. सोनाली ने अपने ब्राइडल लुक को डायमंड और एमरॉल्ड जूलरी के साथ रॉयल टच दिया.

कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी का ब्राइडल लुक काफी आइकॉनिक था. उन्होंने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ पेस्टल पिंक लहंगा पहना था. ट्रेडिशनल रेड कलर छोड़कर कियारा ने पेस्टल कलर चुना. स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजे लहंगे को कियारा ने डायमंड और पन्ना जूलरी के साथ पेयर किया.

अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की. उन्होंने भी अपने खास दिन के लिए मनीष मल्होत्रा का गोल्डन लहंगा चुना. उनके लहंगे पर ज़री और खूबसूरत कढ़ाई का काम किया गया था. अंकिता के लहंगे को तैयार होने में 1600 घंटे से ज़्यादा का समय लगा.
यह भी पढ़ेंःगर्मियों में कंफर्टेबल रहने और स्टाइलिश दिखने के लिए पहने ये कॉटन ड्रेसेस, देखें वन पीस के लेटेस्ट 6 डिजाइन